0 सम्पूर्ण समाधान दिवसो में अपना बस्ता लेकर उपस्थित रहे लेखपाल, आकस्मिक रूप से
0 अपर जिलाधिकारी करे लेखपालो के बस्ता का निरीक्षण
0 कानून व्यवस्था की समीक्षा में बाजारो में जाम की स्थिति से दिलाये निजात -मण्डलायुक्त
0 शासकीय योजनाओ का प्रचार प्रसार कराते हुये पात्र लाभार्थियो को पहुॅचाये लाभ
0 आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड की कम प्रगति पर आयुक्त द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी
0 डी0 एवं सी0 श्रेणी प्राप्त करने वाले अधिकारियो से 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण की मांग
मीरजापुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने आज अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो कानून व्यवस्था एवं राजस्व वसूली व सड़क सुरक्षा अभियान के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की तथा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष सभी मदो के कार्यो को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से संतृत्त कराने का निर्देश दिया। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक राकेश प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही श्रीमती आर्यका अखौरी, मुख्य वन संरक्षक, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा, सोनभद्र व भदोही, सहित संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, भदोही, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भू0/राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही के अलावा अन्य सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सभी पुलिस अधीक्षको से कहा कि जनपद के तीनो जनपदो के प्रमुख बाजारो के प्रमुख मार्गो यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करते हुये जाम की स्थिति से आने जाने वालो को निजात दिलाये। उन्होने कहा कि व्यापारियो के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करे कि अपने दुकानो के सामने वाहनो को इस तरह से लगवाये की सड़क पर जाम की स्थिति न होने पाये। विन्ध्याचल मन्दिर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेंटल डिटेक्टर आदि लगाकर गहन चेकिंग करायी जाय। उन्होने कहा कि खुले में शराब की बिक्री व पिलाने पर भी प्रतिबन्ध लगाया जाय। यह भी कहा कि सरकारी जमीनो पर अवैध अतिक्रमण करने वालो को चिहिन्त कर कड़ी कार्यवाही की जाय तथा सरकारी जमीनो को खाली कराकर सरकारी कार्य के उपयोग में लाया जाय।
इस अवसर पर महिला सुरक्षा, गैगेंस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट सहित अन्य बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि भू माफिया तथा अतिक्रमण कर्ताओ के विरूद्ध जनपद मीरजापुर में 148 , भदोही में 25 तथा सोनभद्र में 27 प्रकरण कार्यवाही हेतु अवशेष हैं। आयुक्त ने कहा कि उक्त प्रकरणो का शीघ्र निस्तारण किया जाय।
राजस्व वसूली की समीक्षा में कर एवं करेत्तर के अन्तर्गत जनपद भदोही में स्टाम्प रजिस्ट्रेशन तथा जनपद मीरजापुर व भदोही में आबकारीव जनपद सोनभद्र में अन्य देय की कम प्रगति को लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार राजस्व वादो निस्तारण में जनपद मीरजापुर में 88.49 प्रतिशत, भदोही 85.60 प्रतिशत तथा सोनभद्र में सबसे कम 59.05 प्रतिशत वादो का निस्तारण किया गया हैं।
05 वर्ष से अधिक समय से लम्बित जनपद मीरजापुर 991, भदोही में 1825 व सोनभद्र में 1226 लम्बित वादो को मण्डलायुक्त द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। खन्न पट्टो के आवंटन की स्थिति की जानकारी के दृष्टिगत बताया गया जनपद मीरजापुर में 151, भदोही में 01 तथा सोनभद्र में 49 आवंटन अवशेष है जिसे नियमानुसार आवटन करने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि अवैध खन्न न होने पाये इस पर विशेष निगरानी बरती जाय तथा ओवरलोडिंग के विरूद्ध अभियान चलाकर कर कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर अमृत योजना, जलापूर्ति, सीवर तथा पार्क, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गयी।
विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि माह जून 2022 में विन्ध्याचल मण्डल 12वें स्थान पर हैं जबकि माह मार्च 2022 में प्रथम तथा माह अप्रैल में दूसरे तथा मई में तीसरे स्थान पर हुआ। इस प्रकार से मण्डल की प्रगति खराब होने पर उन्होने खेद प्रकट करते हुये सभी अधिकारियो का निर्देशित करते हुये कहा कि जनपदो के भी प्रगति संतोषजनक नही है। इस पर विशेष ध्यान देते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लायी जाय अन्यथा सबसे खराब प्रगति वालो विभागो अधिकारियो पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक की समीक्षा में पाया गया कि स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं विद्युत बिलो की वसूली में अत्यन्त खराब प्रगति होने से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि यह अत्यन्त खेद जनक है अगले माह अपेक्षित प्रगति न आने पर सम्बन्धित विभागो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार जनपद सोनभद्र में आयुष्मान भारत अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तीनो मुख्य चिकित्साधिकारियो को निर्देशित किया गया कि गाॅव में कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। भदोही के आई0सी0डी0एस0 पोषण अभियान में चिहिन्त बच्चो के सापेक्ष कार्यवाही के भी कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम कार्यवयन विभाग की बेबसाइट पर विकास कार्यो की फीडिंग अधिकतम 10 तारीख तक विभागीय अधिकारियो द्वारा प्रत्येक दशा में कर दी जाय। जनपद भदोही एवं सोनभद्र के अधिकाशं प्रपत्रो की फीडिंग अभी तक नही की गयी है जिसको तत्काल फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि अधिकारियो द्वारा डाटा फीडिंग की समीक्षा नही की जा रही है एवं फीडिंग डाटा का भी अनुश्रण सम्यक रूप से नही किया जा रहा है जिस कारण से यह स्थिति उत्पन्न हो रही हैं। आयुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन कार्यक्रमो में डी0 एवं सी0 श्रेणी प्राप्त हैं उन अधिकारियो से 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि विन्ध्याचल के अमरावती से रहेड़ा अण्डर पास मार्ग के चैड़ीकरण कार्य अभी पूर्ण नही किया गया हैं।
उन्होने कहा कि कार्य योजना बनाकर उसको समयान्तर्गत पूर्ण करायंे। शासन स्तर से पूर्वान्चल विकास निधि राज्यांश अन्तर्गत स्वीकृति हेतु अभी तक जनपद मीरजापुर व सोनभद्र का प्रस्ताव नही प्राप्त है तत्काल उपलब्ध करा दें। बैठक में सिचाई एवं जल संशाधन, मनरेगा अन्तर्गत सिल्ट सफाई, विद्युत बिलो की वसूली, झटपट पोर्टल, लोक निर्माण विभाग, सड़को के निर्माण की स्थिति, सेतु निर्माण, कृषि विभाग, पशु पालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सको की उपस्थिति, 102 व 108 एम्बुलेंस की उपलब्धतता, स्वास्थ्य विभाग के निर्माण के पूर्णता की स्थिति, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास, एन0आर0एल0एम0 समूहो का गठन, टेक होम राशन योजनान्र्गत समूहो द्वारा स्थापित मशीनो की संचालन की स्थिति, जल निगम, मनरेगा, खाद्य रसद, मत्स्य उद्यान, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्प संख्यक महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, वन विभाग, दुग्ध, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, श्रम खादी ग्रामोद्योग एवं सहकारिता के द्वारा संचालित योजनाओ की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की गयी।
आयुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का विभिन्न माध्यमो से प्रचार प्रसार कराया जाय तथा पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित किया जाय। तदुपरान्त सड़क सुरक्षा की बैठक की गयी जिसमें जनपदवार घटित दुघर्टनाओ, मृतको, घायलो की संख्या के तुलनात्मक समीक्षा तथा इनमें कमी लाये जाने हेतु कार्य योजना पर चर्चा की गयी। परिवहन व्यवस्था के सुदृढ़ाकरण हेतु वाहनो के फिटनेस जाॅच, चालको के ड्राविंग टेस्ट आदि पर चर्चा की गयी। ब्लैक स्पाट पर सुधारात्मक कार्यवाही एवं नये ब्लैक स्पाट का चिन्हीकरण, स्कूली के बच्चो के सुरक्षा हेतु कार्यवाही व रोड सेफ्टी से सम्बन्धित दिये प्रशिक्षण एवं वाहनो के फिटनेस वैधता, प्रवर्तन कार्यवाही आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।