कछवा।
बुधवार को दोपहर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक नेहरु कप हाकी टूर्नामेंट के संदर्भ में आहुत की गयी। 4 सितंबर से 6 सितंबर तक तीन दिवसीय नेहरू कप हाकी टूर्नामेंट श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा के मेजबानी में होना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह के अध्यक्षता में बैठक में हाकी प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु समितियों का गठन किया गया।
बैठक में श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा के प्रधानाचार्य प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि पूरे प्रदेश से 15 वर्षीय बालक, 17 वर्षीय बालक, एवं 17 बालिका वर्ग कुल प्रत्येक मंडल से तीन, तीन टीमें आनी हैं जिसमें 324 बालिका खिलाड़ी तथा 648 बालक वर्ग से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । 108 टीम कोच एवं मैनेजर रहेंगे तथा 50 निर्णायक एवं आफिसियल प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 सितंबर को 11 बजे होगा तथा समापन 6 सितंबर को दो बजे होना है।
अध्यक्षीय संबोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का उत्साह बर्धन करते हुए अपील किया कि सभी संबंधित प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षा विभाग के कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करें । श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा के प्रबंधक परमहंस नारायण सिंह ने कालेज में आए अतिथियों का स्वागत किया तथा बैठक का संचालन मंण्डलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह ने किया तथा कालेज के सोसायटी प्रबंधक हरिमोहन सिंह टप्पू बाबू ने कालेज में आए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दिक्षित, आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रीता शर्मा, क्रीड़ा सचिव मिर्जापुर प्रवीण कुमार सिंह, क्रीड़ा सचिव सोनभद्र सुनील कुमार राव, क्रीड़ा सचिव भदोही चंद्रबली सिंह, सह क्रीड़ा सचिव मिर्जापुर शैलेन्द्र भारती, राहुल सिंह, प्रमोद पाठक, सतीश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, मंजू चौधरी पूजा सिंह आदि उपस्थित रहे ।