0 गौशाला में अपने हाथों से खिलाया गायों को चारा
मीरजापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता शनिवार की दोपहर नगर अभियंता विपिन मिश्रा के साथ टांडा फॉल स्थित निराश्रित गौशाला पहुँचे। जहाँ अधिशासी अधिकारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने गौशाला का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने चारे के स्टॉक,उपस्थित रजिस्टर की जांच भी की।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने कई गायों को अपने हाथों से चारा भी खिलाया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौशाला में आकर पूजन अर्चन किया। भगवान श्रीकृष्ण को गायों से अत्यधिक लगाव था।वे बाल्यकाल में गायों के साथ खेलते,कभी दूध पीते और कभी माखन चुरा कर खाते थे।
इसीलिए गौशाला में ही जन्माष्टमी पर पूजन-अर्चन का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान गौशाला का निरीक्षण कर कर्मचारियों को गौशाला में विशेष साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है।निराश्रित पशुओं को समय-समय पर चारा देने,नहाने और सफाई का भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।इस मौके पर नगर अभियंता विपिन मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।