▪️ दिव्यांगजनो के यू0डी0आई0डी0 एवं के0वाई0सी0 को शत प्रतिशत पूर्ण करने की गयी चर्चा
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिव्यांग बन्धु, लोकल लेबल कमेटी की बैठक कर दिव्यांगजनो के विभिन्न समस्याओ एवं उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओ के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। बैठक दिव्यांगजनो के यूनिक आई0डी0कार्ड एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र पर चर्चा के सम्बन्ध में बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर पर लम्बित चिकित्सा प्रमाण पत्रो को प्राथमिकता के आधार पर बनाते हुये एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार विभिन्न विकास खण्डो में लम्बित दिव्यांगजन पेंशन पा रहे लाभार्थियो का के0वाई0सी0 आधार से लिंक कराये जाने के अवशेष प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विकास खण्डवार सभी खण्ड विकास अधिकारियो को लक्ष्य आवंटित करते हुये सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण के माध्यम से के0वाई0सी0/आधार से लिंक के कार्य को पूरा कराते हुये प्रतिदिन लक्ष्य के सापेक्ष रिपोर्ट प्राप्त कर अवगत कराया जाय। दिव्यांगजनो के रोडवेज बसो में निशुल्क यात्रा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देशित किया गया कि रोडवेज परिचालको/कंडक्टरो को निर्देश जारी कर अवगत करा दिया जाय ताकि दिव्यांगजनो को निशुल्क यात्रा करने में कोई असुविधा उत्पन्न न होने पाये। विभिन्न क्षेत्रो में विशिष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजन को राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिये प्राप्त आवेदनो को समय से शासन को भेजवाया जाय ताकि उन्हे सम्मानित किया जा सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग जन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को देय सुविधाये समय से उपलब्ध कराया जाय ताकि उन्हें अनायाश भाग दौड़ न करना पड़े। यह भी निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से बनाये जाने वाले दिव्यांग प्रमाण पत्र को पूरी पारदर्शिता के साथ जाचोपरान्त दिव्यांगता का प्रतिशत निर्धारित किया जाय ताकि पात्र व्यक्ति को सुविधाये मिल सकें।
उन्होने यह भी कहा कि दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र व अन्य सुविधा के लिये आनलाइन आवेदन पत्र भरवाया जाय यदि वे पेंशन, के0वाई0सी0 आदि के लिये आनलाइन नही भर पा रहें है तो दिव्यांग कल्याण कार्यालय के द्वारा आनलाइन फार्म भरवाने में सहयोग प्रदान किया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।