धर्म संस्कृति

महर्षि पुंडरीक की तपोस्थली क्षेत्र में धूमधाम से मना भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

 

पड़री, मिर्ज़ापुर।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में  महर्षि पुंडरीक की तपोस्थली क्षेत्र में श्री कृष्णण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम रही। जगह-जगह साज सजावट के बीच श्रृंगार भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। थाना परिसर मे भव्य सजावट किया गया तो वही क्षेत्र के अन्य मंदिरों भव्य सजावट के साथ नंद केेे आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गूज सुनाई पड़ी।

पड़री बाजार स्थित थाना परिसर एवं पड़री स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, भरपुरा स्थित राम जानकी मंदिर समेत विभिन्न स्थानों पर श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी का सजावट किया गया। पड़री स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ व संकीर्तन का आयोजन मनोज अग्रहरी के अगुवाई में एवम अन्य विविध कार्यक्रम सामुहिक जन सहयोग से सम्पन्न हुआ। साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया।

थाना परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा पाठ का कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।संकट मोचन हनुमान मंदिर पड़री गांव व थाना प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर काफी भीड़ भाड़ रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय शंकर अग्रहरि एडवोकेट दक्ष माइक्रो क्रेडिट के डायरेक्टर अनिल कुमार अग्रहरि, चंद्रेश अग्रहरी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!