मिर्जापुर

पुलिस अधीक्षक ने थाना अदलहाट का किया निरीक्षण, चुनार सर्किल के थानों का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा भी की

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना अदलहाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम गार्द सलामी ली गयी एवं गार्द सलामी को नकद इनाम प्रदान कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष तथा कार्यालयी अभिलेखो के रख-रखाव का आकलन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । थाने पर बनायें गए साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, स्वावलंबन तथा जागरूकता के क्रम में शासन द्वारा चलायें जा रहे ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत जागरूक करते हुए उनके अधिकारो के बारें में जानकारी देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

थाने पर पंजीकृत मुकदमों में वांछित अभियुक्तों, ईनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । थाना कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, भूमि विवाद रजि0, ग्राम अपराध रजि0, इत्यादि गहनता से चेक किया गया तथा सम्बन्धित को अभिलेखो को अद्यावधिक करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया । थाना अदलहाट के कर्मचारीयों द्वारा सवाल का उचित जवाब देने से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा रात्रि गश्त/चेकिंग नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट सहित थानें के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चुनार सर्किल क्षेत्रांतर्गत थानों का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचकगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
आज दिनांक 22.08.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा चुनार सर्किल क्षेत्रांतर्गत थाना चुनार, थाना जमालपुर व थाना अदलहाट का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गई । अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की गयी ।

लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, चरित्र सत्यापन, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी पर कार्यवाही, एचएस पर कार्यवाही व अन्य दायित्वों की व्यापक समीक्षा कर निर्देश दिए गए । बीट प्रभारियों को अपने बीट की संपूर्ण जानकारी व अपराध एवं अपराधियों के बारे में अद्यतन जानकारी व गांव मुहल्लों में निरंतर भ्रमण कर पुराने एवं भूमि विवादो के प्रभावी समाधान हेतु निर्देशित किया गया । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मिशन शक्ति अभियान तथा महिला हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने एवं सुदृढ़ कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक चुनार, प्रभारी निरीक्षक जमालपुर व प्रभारी निरीक्षक अदलहाट थाना सहित विवेचकगण उपस्थित रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!