मीरजापुर।
– जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभागो द्वारा संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत हुरूआ में किया गया। निरीक्षण के समय सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई मुरारी यादव, ग्राम पंचायत सचिव तरूण भारती, ग्राम प्रधान, व रोजगार सेवक उपस्थित रहे । नरेगा के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया साथ ही प्रजापति बस्ती, यादव बस्ती, अनुसूचित बस्ती में शौचालय, आवास, पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की गयी।
नरेगा के किसी भी कार्य पर नागरिक सूचना बोर्ड नहीं पाया गया जिस पर सचिव एवं रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगायी गयी और एक सप्ताह के अन्दर सभी कार्यों पर नागरिक सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये ।गांव में अनुसूचित बस्ती एवं प्रजापति बस्ती के भ्रमण में साफ-सफाई का अभाव पाया गया तथा नाले की सफाई नहीं हुई है, इससे संक्रमण की सम्भवना है। ग्राम पंचायत सचिव को सफाईकर्मी के माध्यम से बस्ती में साफ-सफाई एवं झाड़ी कटाई के निर्देश दिये गये ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी कि शौचालय एवं आवास कुछ विशेष बस्ती में ही बनाया गया है, कुम्हार बस्ती में आवास के पात्र लाभार्थी एवं शौचालय से वंचित पात्र परिवार पाये गये ।
ग्राम पंचायत सचिव को आवास, शौचालय एवं पेंशन के पात्र लाभार्थियों की सूची बनाने हेतु मंगलवार को कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान एक दिव्यांग श्री गोपाल को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है जिसका कारण विकलांगता प्रमाण का न होना बताया गया। सचिव को अस्पताल से प्रमाण पत्र लाभार्थी को ले जाकर बनवाने का निर्देश दिया गया।