पडताल

डीएम ने बाल विकास परियोजना/आगनबाड़ी केन्द्रो का कराया आकस्मिक निरीक्षण: 17 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित, 3 आगनबाड़ी केन्द्र मिले बन्द

0 अनुपस्थित कार्मिको का एक दिन वेतन/मानदेय रोकने के साथ ही तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण व कारण बताओ नोटिस के निर्देश 
मीरजापुर।
  जनपद में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालयो एवं आगनबाड़ी केन्द्रो को समय से संचालित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा चारो तहसीलो के उप जिलाधिकारियो से अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं आगनबाड़ी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के क्रम में उपजिलाधिकारियो के द्वारा किये गये निरीक्षणोपरान्त कुल 17 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिसमें पूर्वान्ह 10ः45 बजे निरीक्षण के समय आगनबाड़ी केन्द्र बरौधा भाग-2 पर ताला लगा था कार्यकत्री सुषमा देवी एवं सहायिका रीता कुमारी सहित कोई बच्चे केन्द्र पर उपस्थित नही पाये गये।
इसी प्रकार लेबर लाइन सेन्टलमेंट एरिया चुनार विकास खण्ड जमालपुर में आगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाया गया। निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय लालगंज पर श्रीमती अरूण लता सिंह प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं श्रीमती चन्द्र कली देवी मुख्य सेविका अनुपस्थित पायी गयी। इसी प्रकार आगनबाड़ी खुर्दा राजा पर श्रीमती सोना देवी आगनबाड़ी सहायिका, आगनबाड़ी केन्द्र तेन्दुई प्रथम पर श्रीमती राम रती देवी आगनबाड़ी सहायिका अनुपस्थित पायी गयी। चुनार तहसील अन्तर्गत निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड नरायनपुर अन्तर्गत जमुई बाजार-एक श्रीमती नन्दिता देवी आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, जमुई ग्रामीण तृतीय आॅगनबाड़ी केन्द्र पर श्रीमती मालती देवी कार्यकत्री, जमुई बाजार चतुर्थ आगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यकत्री श्रीमती सुमन कुमारी अनुपस्थित रही।
सीखड़ विकास खण्ड के ईश्वर पट्टी आॅगनबाड़ी केन्द्र श्रीमती राजकुमारी सहायिका, मेड़िया प्रथम आॅगनबाड़ी केन्द्र पर बन्द पाया गया तथा मेड़िया द्विमीय आॅगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यकत्री श्रीमती रामलता अनुपस्थित रही। तहसील सदर के विकास खण्ड कोन के बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण में मुख्य सेविका श्रीमती उषा देवी अनुपस्थित रही, तो वही आॅगनबाड़ी केन्द्र मलाधरपुर आॅगनबाड़ी केन्द्र पर श्रीमती कविता जायसवाल आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, श्रीमती सितारा आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, श्रीमती रेखा जायसवाल मिनी आॅगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पायी गयी।
सभी निरीक्षण अधिकारियो के द्वारा दिये गये रिपोर्ट के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय अनुपस्थित कर्मचारियो का एक दिन वेतन/मानेदय का भुगतान अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी से सभी अनुपस्थित कर्मचारियो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही 3 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण मांग कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी अपने कार्यालयो में समय से उपस्थित होकर पूरी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ कार्य करें, अन्यथा निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!