अहरौरा, मिर्जापुर।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मंगलवार को देर शाम अहरौरा थाने का निरीक्षण किया इसके बाद चुनादरी जल प्रपात का निरीक्षण किया। इसके बाद मड़िहान सर्किल के थानों का विवेचना निरतारण के प्रगति का समीक्षा किया। इससे पूर्व उन्होंने थाना प्रांगण की साफ-सफाई, मालमुकदमाती, मालखाना ,असलहे की साफ-सफाई रखरखाव देखा और संतोष व्यक्त किया।
अभिलेखों के रखरखाव इंद्राजो जीडी आदि अभिलेखों को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने जन सुनवाई और साइबर क्राइम रजिस्टर को देखा तथा साइबर क्राइम मामले में तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। रसोई घर महिला बैरक आदि देखा। इसके बाद अहरौरा और मड़िहान थानो के विवेचना एवम अपराध का समीक्षा की गई।
एसपी ने कहा कि विवेचना निस्तारण की प्रगति की समीक्षा, कार्यों की समीक्षा व अनुपालन कितना किया जा रहा है इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। आईजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क, तहसील दिवस व थाना समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र निस्तारण की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि विवेचना निस्तारण समयावधि में हो,जिस अपराध का खुलासा नहीं हुआ है उसका खुलासा करना तथा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करना है। उन्होंने कहा कि स्टाफ समस्या के समाधान के लिए ग्राम प्रहरी तथा सैनिक सम्मेलन के माध्यम से समाधान किया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय राय, मड़िहान इंस्पेक्टर शैलेश राय, एसओ संजय कुमार सिंह, सुभाष यादव, दीनू यादव, श्यामलाल सहित अन्य उपस्थित थे।