कछवां, मिर्जापुर।
श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा के मैदान पर मंगलवार को राज्यस्तरीय नेहरू कप हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम के चयन के लिए मंडल स्तरीय नेहरू कप हाकी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें 17 वर्षिय बालिका वर्ग की टीम के प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस दौरान मीरजापुर और भदोही के मध्य हाकी की प्रतियोगिता हुआ जिसमें मीरजापुर 2-0 से विजयी रहा।मीरजापुर की तरफ से श्रध्दा गुप्ता और पूजा शर्मा ने एक एक फिल्ड गोल किये भदोही की टीम ने कई बार जवाबी हमला किया और इस दौरान 7 पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन फिर भी सफलता नही प्राप्त कर सकी। इस प्रकार मीरजापुर की टीम चयन के दौरान भदोही के टीम को परास्त कर नेहरू कप राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्थान सुरक्षित कर लिया।
इस मैच के रेफरी रमेश गौतम और रवि कुमार रहे। लाइन्समैन के रूप में कृष्णा यादव, विकाश कुमार रहे वही 15 वर्षीय बालक वर्ग की मात्र मीरजापुर मण्डल में मीरजापुर की एक ही टीम रही वही भदोही और सोनभद्र की टीम ने मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग नही किया जिस वजह से मीरजापुर के 15 वर्षीय बालक टीम ने भी नेहरू कप राज्यस्तरीय हाकी कप में खेलने की जगह बनायी। वही गांधी विद्यालय इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया की 4 से लेकर 6 सितंबर तक तीन दिवसीय नेहरू कप हाकी की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कछवां के श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा के मैदान में आयोजित होगी।
आज के खेल का उद्घाटन श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा के प्रबंधक परमहंस नारायण सिंह ने किया। इस दौरान खेल प्रवक्ता शैलेन्द्र भारती, जनपदीय क्रीणा सचिव प्रवीण कुमार सिंह, राज्य स्तरीय हाकी चयन कर्ता राहुल सिंह, राजेश शर्मा आदि लोग रहे।