0 अभियोजन समिति की बैठक कर वादों के निस्तारण व कार्रवाई की डीएम ने किया समीक्षा
भदोही।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन समिति की बैठक की। उन्होंने बैठक कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण व कार्रवाई करने के संबंधी समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय अधिवक्ता से कहा कि जनपद न्यायालयों या अन्य दूसरे न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को अधिक से अधिक निस्तारण कराया जाएं। जो वाद बहस के योग्य हो उसमें बहस तथा जिसमें बहस हो चुका हो। उसमें कार्रवाई कराया जाएं।
. उन्होने प्रकरणो में गवाहों की उपस्थिति पर भी बल दिया। डीएम ने अभियोजन अधिकारियों से कहा कि गैंगस्टर, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों का निर्धारित समयावधि के अंतर्गत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। लंबित मामलों की सूची तैयार करते हुए व्यापक कार्य योजना तैयार कर लंबित मामलों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, आबकारी अपराधों के नियन्त्रण के लिए मारे गए छापों का विवरण, कृषि प्रकोष्ठ द्वारा न्यायालय भेजे गए मामले, खाद्य अप मिश्रण निवारण अधिनियम केतहत कार्रवाई, श्रम विभाग से संबधित विवरण पत्र आदि पर चर्चा की गयी।
डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। मुकदमों में प्रभावी तरीके से पैरवी की जाए। महिलाओं से संबधित हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाओं का चार्ट अलग बनाया जाए। इस मौके पर सम्बंधित अधिकारी उपस्तिथ रहे।