भदोही

मोहर्रम पर्व सकुशल सम्पन्न होने के बाद डीएम-एसपी के प्रति भदोही की जनता की तरफ से जताया आभार

0 सभासद ने डीएम व एसपी से मुलाकात कर भेंट किया बुके व स्मृति चिन्ह

भदोही।

नगर के पचभैया मोहल्ले के सभासद दानिश सिद्दीकी रुमी सोमवार को डीएम व एसपी से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने मोहर्रम का पर्व सकुशल सम्पन्न कराए जाने पर एसपी को ताजिया व अखाड़ा कमेटी की तरह से बुके व स्मृति चिन्ह भेंट किया। उनका भदोही की जनता की तरफ से आभार जताया गया।

इस दौरान सभासद श्री सिद्दीकी ने कहा कि मोहर्रम पर्व के समय जो भी समस्याएं आई। उसका हल निकालते हुए डीएम व एसपी ने पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में योगदान किया। उन्होंने गजिया सर्विस लेन का निर्माण कराया।

उन्होंने कहा कि डीएम भदोही के विकास के लिए रुचि ले रही हैं। हो रहे विकास कार्यों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। डीएम से मुलाकात के दौरान सभासद ने उनको एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले भारतीय कालीन मेले को देखते हुए वाराणसी रोड की तरफ से भदोही के एंट्री पॉइंट मोरवा ब्रिज के दोनों तरफ उगी घास को साफ करने के साथ ही साथ प्रकाश व्यवस्था की मांग की।

वही मिर्जापुर के के शास्त्री पुल की तर्ज़ पर उसका  सुंदरीकरण कराएं जाने की भी मांग की। डीएम ने इस पर विचार करने की बात कही। इस मौके पर सभासद हसीब खां, अखाडा कमेटी के अध्यक्ष जमील अंसारी नेता व इस्तियाक खां छोटू, आदि मौजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!