0 मां जिनको याद करती हैं वह लोग निराले होते है
विंध्याचल।
देवी धाम में एकादशी तिथि पर आयोजित भव्य देवी जागरण भक्ति संगीत की अविरल धार बहती रही ख्याति लब्ध कला साधकों ने अपने मधुर भजनों को मां चरणों में समर्पित किया। श्री मां विंध्यवासिनी पूजा समिति के वार्षिक आयोजन के तहत मां का भव्य श्रृंगार पूजन भोग प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया माता विंध्यवासिनी के भव्य स्वरूप का दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे।
देवी जयंती के उपलक्ष्य में भाद्रपद कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि पर देवी धाम में माता के जगराते का आयोजन किया गया श्री मां विंध्यवासिनी पूजा समिति के वार्षिक आयोजन के तहत माता के दिव्य श्रृंगार पूजन के साथ ही मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया इस मौके पर विंध्या दरबार की फूल पत्तियों गुब्बारों और बिजली के रंग बिरंगी लाइटों से की गई भव्य सजावट की छटा देखते ही बन रही थी माता के जगराते में दूरदराज से कला साधकों ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष पंडित अवनीश मिश्र के साथ ही मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण योजना संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत विशिष्ट अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं पद्माकर मिश्र ने संयुक्त रुप से माता का पूजन अर्चन एवं ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया भव्य देवी जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया गया तत्पश्चात वाराणसी से आए लोक गायक अजय अजनबी ने विंध्याचल घुमा देत भजन को देवी चरणों में समर्पित किया मुगलसराय के गायक ओम तिवारी ने मैया के चुनरिया लहरे ना सुना कर भक्तों को खूब झूमाया।
बलिया के लोक गायक गोपाल राय ने पहाड़ों पर माई के बसेरा सुना कर मां की आराधना की देवरिया के लोक गायक राकेश तिवारी में बाजता मंगल का भजनवा प्रस्तुत कर भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया वाराणसी की लोक गायिका प्रियंका पांडेय ने जन्नत का नजारा है तेरा दर प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया पटना से आए लोक गायक अजय स्टार्ले चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है प्रस्तुत कर खूब झूमाया विंध्याचल के लोक गायक रवि शंकर शास्त्री ने चलो बुलावा आया है भजन सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया कलाकारों के साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों पर मोहन विकास महिपाल अजीत सचिव रंजन दादा में कुशल संगत किया।
संचालन पटना से आए विजय बहादुर सिंह ने किया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया समिति के प्रचार सचिव पंकज अग्रहरि ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । इस मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी वतन शुक्ला ,अमन शुक्ला, वैभव मिश्र, प्रणव मिश्रा, राजा बाबू मिश्र ,सत्यम त्रिपाठी ,अतुल मिश्र, कमल मिश्र ,राना मिश्र, अकीतेश मिश्र सहित तमाम गणमान्य एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।