खास खबर

प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ पालिका का जबरदस्त अभियान, इक्कीस हजार का किया जुर्माना

◆ दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक न रखने की दी सलाह
◆ सिंगल यूज़ प्लास्टिक के वितरण,भंडारण और परिवहन पर लगेगा भारी जुर्माना: ईओ अंगद गुप्ता
मीरजापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के नेतृत्व में पालिका प्रशासन ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ नगर के कई इलाकों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही करते हुये इक्कीस हजार का चालान किया गया।अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर अन्य दुकानदारों को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक न रखने की सलाह दी गयीं और लगभग ढाई कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर के इक्कीस हजार रुपये का चालान भी किया गया।
भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एक जुलाई से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।सिंगल यूज़ प्लास्टिक के ख़िलाफ़ मीरजापुर के कई स्थानों पर जनजागरूकता अभियान भी चलाया था।लेकिन फिर भी कई दुकानदार अभी भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का धडल्ले से उपयोग कर रहे है।इसीलिए दुकानदार जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही से बचने के लिये इन प्रतिबंधित चीजो को बेचने से बचे।यदि किसी भी दुकानदार के पास से कम से कम सौ ग्राम भी प्लास्टिक पाया जाता है तो उनके खिलाफ लगभग एक हजार का जुर्माना किया जायेगा।
नगर के सभी दुकानदार अपनी जिम्मेदारी को समझते हुये इन प्रतिबंधित चीजो का बहिष्कार करे और पर्यावरण बचाने के लिये भी सहयोग करे। सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर्यावरण के लिये बहुत बड़ा खतरा है।यह पूरी तरह से नष्ट नही होता है और मिट्टी में मिलकर पानी को जमीन के अंदर जाने से रोकता भी है।सिंगल यूज़ प्लास्टिक कूड़ा-कचरा का भी मुख्य कारण है। इस अभियान में जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी, स्वच्छ भारत मिशन की टीम एवं पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!