मिर्जापुर।
लाइफ लाइन होमियोपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर अविनाश पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा बुधवार को आदर्श इंटर कॉलेज बिसुंदरपुर में निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 1200 छात्र-छात्राओं सहित समस्त स्टाफ को निशुल्क परामर्श, निशुल्क जांच, निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
डॉक्टरों की टीम द्वारा चल रहे वायरल फीवर, निमोनिया, एनीमिया, टायफाइड, चिकनगुनिया, चर्म रोग, अर्थराइटिस, दमा, पथरी, सफेद दाग, माइग्रेन , पढ़ते समय सिरदर्द, दातो की बीमारी आदि बीमारियो के लक्षण, बचाव व खान पान डाइट के बारे में भी बताया गया। होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉक्टर अविनाश पांडेय ने एनीमिया के बारे में चल रहे वायरल फीवर के बारे में काफी अच्छी जानकारियां दी।
इसके लक्षण, बचाव , सुझाव, डाइट के बारे में उसके बचाव इसके शरीर को क्या दुष्प्रभाव होंगे। एक-एक सारी बहोत अच्छी जानकारी दी। डॉ विवेक सिंह ने चर्म रोग के बारे में बचाव, लक्षण पर प्रकाश डाला। डा संदीप श्रीवास्तव ने सिर दर्द, माइग्रेन की बीमारियों के पर प्रकाश डाला। डा टी एन डॉ डी एन द्विवेदी ने दांतों की बीमारियों के बारे में जानकारी दी इसके बचाव लक्षण उसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
डॉ आफताब ने पीलिया के लक्षण, बचाव बारे में जानकारी लक्षण बचाव के बारे में प्रकाश डाला। डा राहुल वर्मा ने डायबिटिक के बारे में के लक्षण बचाव व उसके दुष्प्रभाव के बारे में बताए कार्यक्रम में आदर्श इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सर सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं , क्लिनिक स्टाफ मनोज पाल संजीव पाण्डेय, विवेक सिंह आदि लोग उपस्थित उपस्थित रहे।