अवैध अतिक्रमण करने वालो पर जिलाधिकारी की सख्त कार्रवाई
0 अवैध अतिक्रमण को जिलाधिकारी द्वारा खाली कराकर फरियादी को दिलाया गया न्याय
मीरजापुर। जनपद में अवैध अतिक्रमण तथा भू माफियाओं के विरूद्ध जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा सख्त कदम उठाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियो को दिया गया हैं। उन्होने कहा कि भू माफियाओ तथा अवैध अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी के जनता दर्शन में राम बिसुन पुत्र स्वर्गीय अर्जुन प्रसाद बिन्द निवासी कलना गहरवार तहसील सदर के द्वारा जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि प्रार्थी के बस्ती/मोहल्लें में आराजी संख्या 825(क) जो नवीन परती के रूप में खतौनी में दर्ज है।
प्रार्थी द्वारा कई बार लेखपाल को मौके पर ले जाकर निरीक्षण कराया गया, परन्तु कतिपय अतिक्रमणकर्ताओ के द्वारा नवीन परती पर कब्जा कर लिया गया हैं। जिस पर लेखपाल द्वारा तहसीलदार के न्यायालय में धारा-67 की कार्यवाही करते हुये बेदखल का आर्डर भी किया गया, परन्तु विपक्षीगण उक्त परती जमीन को खाली नही किया।
प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर श्री चन्द्रभान सिंह को तत्काल अपेक्षित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर ने तहसीलदार सदर श्री अरूण कुमार गिरी को भेजकर उक्त परती की जमीन पर किये गये कब्जा पर बुल्डोजर चलवाकर खाली कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालो पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
नगर में अतिक्रमण से जाम से निजात दिलाने के लिये जिलाधिकारी द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ की गयी बैठक
0 दुकानदार अपने सामानो को सड़को/पटरियो न रखकर दुकान के अन्दर ही रखने की की गयी अपील
0 ठेला पटरी व रेहड़ी दुकानदारो के लिये वेडिंग जोन चिहिन्त करने का अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिया निर्देश
0 खाद्य सामाग्रियो की दुकान के सामने रखी जाय डस्टबिन
0 दुकानो के सामने सड़को पर न खड़ा चार पहिया व दो पहिया वाहन, की जायेगी कार्यवाही
0 मुकेरी बाजार में सड़को व पटरियो पर किये गये अतिक्रमण को कराया जायेगा खाली
0 दुकानदारो से अपील स्वयं सड़को पर न लगाये दुकान
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मीरजापुर नगर के बाजारो प्रमुख चैराहो, मार्गो पर लगने वाले जाम व सड़को पर अतिक्रमण से निजात दिलाने के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियेा के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियो से अपील करते हुये कहा कि अपने दुकानो के सामने दुकाने के सामान को दुकान के अन्दर ही सीमित रखे बाहर पटरियो व सड़को पर सामान न रखा जाय। इसी प्रकार अपने दुकानो के सामने ठेला, खुमचे वालो को खड़ा न किया जाय ताकि जाम की स्थिति से छुटकारा पाया जा सकें। उन्होने कहा कि दुकानो के सामने यदि पार्किंग का स्थान नही है तो खाली स्थान पर पार्किंग कराया जाय। दुकान के सामने अवैध पार्किंग न होने दें। खाद्य सामाग्रियो की दुकानो के सामने डस्टबिन रखा जाय तथा ग्राहको से यह अनुरोध किया जाय कि दोना, गिलास व आदि निष्प्रयोज्य सामान को डस्टबिन में ही डाले ताकि दुकान के आस पास गंदगी न फैलने पायें। प्रमुख बाजारो व चैराहो पर दुकानों के सामने गाड़ियो की पार्किंग होने से सड़को पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रहती हैं। प्रत्येक दशा में पार्किंग रोड को छोड़कर किया जाय या ऐसी जगह पार्किंग किया जाय सड़क को छोड़कर 10 फीट से अधिक स्थान हो। उन्होने यह भी कहा कि बड़े प्रतिष्ठान/दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के सामने सड़को पर ठेला व अन्य दुकान न लगने दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुकेरी बाजार की सड़को के किनारे के अलावा मध्य मे डिवाडर के दोनो तरफ भी सड़को पर अवैध अतिक्रमण कर काफी संख्या में दुकान लगायी जा रही है उन्होने सभी दुकानदारो से अपील करते हुये कहा कि सड़को से अतिक्रमण खाली कर कही उपयुक्त स्थान पर दुकान लगाये। एक सप्ताह के उपरान्त अभियान चलाकर सड़को पर से अतिक्रमण खाली कराया जायेगा तथा अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की भी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः ठेला, पटरी, रेहड़ी दुकानदारो के द्वारा अपने मनमानी ढंग से सड़को पर ठेला खड़ा कर दिया जा रहा है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही, उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्री अंगद गुप्ता व क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़को पर ठेला, पटरी व रेहड़ी दुकानदारो के लिये वेडिंग जोन के लिये स्थान चिहिन्त कर पटरी/ठेला दुकानदारो को स्थान की उपलब्धतता के आधार पर आवंटन करते हुये शिफ्ट किया जाय, ताकि वे सड़को पर दुकानो को न लगाये। व्यापार मंडल के पदाधिकारियो से यह भी अपील करते हुये कहा कि प्रायः घरो अथवा दुकानो की सफाई के उपरान्त सड़को पर ही कूड़ा कचरा फेक दिया जाता है अतएव अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखकर कूड़ा कचरा को रखे ताकि नगर पालिका के सफाई कर्मियो के द्वारा उस कूड़ा कोे उठाया जा सके। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद से कहा कि नगर में सफाई के दृष्टिगत सफाई कर्मियो की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर सफाई कराते हुये कूड़ा उठाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी यातायात व ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा ई रिक्शा एवं आटो चालको की संख्या को पंजीकृत करते हुये उन्हे रूट चार्ट आवंटित किया जाय ताकि वे अपने निर्धारित मार्ग पर ही चल सकें। पार्किंग के लिये उपयुक्त स्थान को चिहिन्त करते हुये पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाय। उन्होने कहा कि नगर में भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक लगाया जाय। यह भी कहा कि लालगंज की तरफ से वाराणासी व राबर्टसंगज जाने वालो वाहनो बाईपास व फोरलेन की तरफ से भेजा जाय। नगर में रात्रि के समय निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत भारी वाहनो का प्रवेश की अनुमति दी जाय ताकि वे व्यापारियो के सामान को उतार सकें। नटवा रेलवे ब्रिज के पास पानी निकासी तथा गढ्ढो को मरम्मत के भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कि सहयोग से नगर को साफ सुथरा व सुन्दर मीरजापुर बनाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियो से कहा कि अपने स्तर से सभी व्यापारियो को अवगत करा दे ताकि एक सप्ताह के अतिक्रम्रण अभियान चलाया जायेगा इसके बाद यदि अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पाया जाता है कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि होटल तथा मल्टी प्लैक्स दुकाने भी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा मोरंग, बालू गिट्टी के दुकानदार सड़को पर अतिक्रमण न करें। व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के द्वारा घंटाघर, बरिया घाट बेसिक शिक्षा कार्यालय के पास, त्रिमुहानी राम लीला मैदान सहित कई स्थानो पर पार्किंग कराने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, ए0आर0टी0ओ0, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अंगद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल भोगाॅव का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा विकास खण्ड कोन के अन्तर्गत ग्राम भोगाॅव में स्थित अस्थायी गोंवश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आश्रय स्थल पर बेहतर साफ सफाई के निर्देश देते हुये कहा गया कि शत प्रतिशत गोवंशो का ईयर टैगिंग सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने निरीक्षण के समय भूषा, पेयजल आदि की स्थिति के बारे में भी जानकारी लेते हुये मौके पर निरीक्षण किया गया, बताया गया कि इस गोवंश आश्रय स्थल पर पंजीकृत कुल 100 गोवंशो के लिये पेयजल हेतु समरसेबुल लगाया गया तथा पर्याप्त मात्रा में भूषा रखा गया हैं। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी पशुओ का ईयर टैगिंग कराया गया था कुछ नये पशु लाये गये है जिन्हे दो दिन के अन्दर ईयर टैगिंग कराया दिया जायेगा। ग्राम प्रधान के आश्रय स्थल की जमीन की पैमाइश के लिये अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि लेखपाल को भेजकर पैमाइश करायी जाय। ग्राम प्रधान द्वारा यह भी बताया गया कि प्रकाश व्यवस्था एवं समरसेबुल चलाने के लिये काफी दूरी से केबिल जोड़कर किया जाता है बीच-बीच में केबिल चोरी होने व टूटने की सम्भावना बनी रहती है गौ आश्रय स्थल के पास ही सम्भा लगाकर कनेक्शन कर दिया जाय तो काफी सुविधा होगी। जिलाधिकारी समस्याओ से सम्बन्धित अधिकारियो को अवगत कराते हुये तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर गौ सेवको के उपस्थिति को भी देखा गया तथा निर्देशित किया गया कि पशुओ को हरा चारा चरने के लिये ले जाया जाय।
आधार फीडिंग व पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग करते हुये प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश
0 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में कतिपय ब्लाको में आई0एम0ए0 सिरप/टेबलेट की उपलब्धतता न होने की जानकारी पर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक विकास खण्डवार मांग के अनुसार दो दिवस के अन्दर सिरप व टेबलेट उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि सभी सुपरवाइजर व सम्बन्धित अधिकारी के द्वारा वितरित की जा रही दवाईयो के समाप्त होने के पूर्व ही मांग पत्र के साथ व्यक्तिगत रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर उपलब्ध करा ली जाय। ताकि ग्राम सभा में आयोजित होने वाले स्वास्थ, स्वच्छ एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओ व किशोरी बालिकाओ को आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं अन्य दवाये उपलबध करायी जा सकें।
कुपोषण की दर में कमी लाने के लिये शासन द्वारा उपलब्ध पोषाहार तथा अन्य खाद्यान को वितरित समय से किया जाय तथा सैम मैम बच्चों व एन0आर0सी0 में भर्ती बच्चो सुधार हेतु बेहतर प्रयाय किया जाय। उन्होने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र शत प्रतिशत सैम बच्चो को भर्ती करते हुये रोस्टर के अनुसार बच्चो को आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आधार फीडिंग व पोषण ट्रैकर एप के शत प्रतिशत फीडिंग करते हुये प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्घ करायी जाय।
इस असवर पर उन्होने कहा कि आशाओ के द्वारा होम विजिट की प्रगति कम है आशा संगिनी को निर्देशित किया जाय कि वे अपने से सम्बन्धित आशो को विजिट सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी व यूनिसेफ पदाधिकारी माण्डवी व अखिलेश मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहें।