मिर्जापुर

अवैध होर्डिंग बैनर व अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका का चला अभियान

अवैध बैनर-होल्डिंग्स के खिलाफ पालिका प्रशासन का चला अभियान, खम्बो पर से उतारी गयीं बैनर और होल्डिंग्स

मीरजापुर।

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने कार्यवाही करते हुये नगर सीमा क्षेत्र के बिजली के खम्बो एवं अन्य जगहो पर लगे अवैध बैनर और होल्डिंग्स को उतारा।नगर पालिका सीमा क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो जिला अस्पताल,मुकेरी बाज़ार,संकटमोचन, घण्टाघर सहित कई जगहों पर खम्बो पर लगे अवैध बैनर-होल्डिंग को हटवाया गया।इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा तीन चरणों मे अवैध बैनर-होल्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।

गुरुवार को अभियान की शुरुआत करते हुये नगर के प्रमुख मार्गों के खंबो पर से अवैध बैनर-होल्डिंग हटवाया गया है।दूसरे चरण में नगर पालिका क्षेत्र के भूमि और भवनों पर लगें बैनर और होल्डिंग पर कार्यवाही की जायेगी एवं तीसरे चरण में निजी भवनों के छतो पर होल्डिंग्स और बैनर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।अब नगर पालिका क्षेत्र में बैनर और होल्डिंग लगवाने के लिये पालिका में एप्पलीकेशन देना होगा और पालिका प्रशासन की अनुमति भी लेनी पड़ेगी।

पालिका की टीम ने दुकानदारों को डस्टबिन रखने और अतिक्रमण न करने की दी नसीहत, साफ-सफाई भी रखने की अपील

मीरजापुर।

बुधवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर व्यपारियो से नगर की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सहयोग मांगा था।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता को भी नगर में हो रहे अतिक्रमण हटवाने और दुकानदारों को डस्टबिन रखवाने के लिये निर्देशित किया था।इसी के आदेश के क्रम में अधिशासी अधिकारी द्वारा गठित टीम ने नगर के कई स्थानों पर दुकानदारों से डस्टबिन रखने की अपील की।टीम द्वारा लोगो को पटरियों पर अतिक्रमण न करने की नसीहत दी गयी।

इस दौरान कई दुकानदारों को अपने से अतिक्रमण हटाने को कहा गया और कुछ दुकानदारों का गंदगी करने पर चालान भी काटा गया।टीम द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगो को अपने प्रतिष्ठानों,पटरी दुकानदारों,ठेला लगाने वालों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर नसीहत दी गयी है फिर भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया जाता है तो कार्यवाही भी की जायेगी।

पटरी सहित अन्य दुकानदारों को डस्टबिन रखने के लिये प्रेरित भी किया गया है।लोगो से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये सहयोग भी मांगा गया है।इस मौके पर जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह,मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी एवं पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!