मिर्जापुर

केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की ली बैठक, चार क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, प्रेस प्रतिनिधियो को प्रिकासन डोज आज, विन्ध्य कारीडोर के प्रगति का निरीक्षण और 37 बाढ़ चैकिया हुई सक्रिय

जिलाधिकारी द्वारा की गयी केन्द्रीय विद्यालय के प्रबन्ध समिति की बैठक

0 छात्रो को शिक्षा के साथ खेल कूद, सोशल व सांस्कृतिक गतविधियो से जोड़ने पर दिया गया बल
क्लास रूम जाकर परखा गया शिक्षा की गुणवत्ता

0 स्काउट के छात्रो से भी जिलाधिकारी ने वार्ता कर स्काउट के नियमो के बारे में ली जानकारी

मीरजापुर।  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज परिसर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय स्कूल के प्रबन्ध समिति की बैठक आहूत की गयी। केन्द्रीय विद्यालय पहुॅचने पर स्कूल के स्काउट के छात्रो के द्वारा बैंड बाजा व कतारबद्ध होकर जिलाधिकारी जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। तदुपरान्त प्राचार्य रूपाली परिहार के द्वारा जिलाधिकारी को पौध भंेटकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित हो रहे गतिविधियो के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुये कहा कि छात्रो को शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद, सोशल व सांस्कृतिक गतिविधियो से भी जोड़ा जाय ताकि मनोवैज्ञानिक रूप से छात्र मजबूत हो सकें। जिलाधिकारी द्वारा स्काउट के छात्राओ से स्काउट के नियमो के बारे में कई प्रश्न किये गये जिसका स्काउट कैडेटो के द्वारा बेबाकी से जवाब दिया गया। स्काउट के नियमो के बारे में जिलाधिकारी द्वारा स्काउट कैडेट/छात्रो को कई जानकारिया दी गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्काउट के स्वयं छात्र रहे है स्काउट नियमों व अनुशासन की शिक्षा प्रदान करता हैं। उन्होने कहा कि स्काउट के बच्चो को अन्य जनपदो व प्रदेशो में लगाये जाने कैम्पो में भी भेजा जाय। प्रधानाचार्य रूपाली परिहार द्वारा जिलाधिकारी को जानकार देते हुये बताया गया कि विगत वर्ष विद्यालय में कुल 291 बच्चो का नामाकंन किया गया था शत प्रतिशत छात्रो के द्वारा परीक्षा दिया गया और शत प्रतिशत छात्र अच्छे नम्बरो से उत्र्तीण हुये। उन्होने बताया कोविड के दृष्टिगत अधिकांश छात्रो को आनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। तदुपरान्त कोविड काल के बाद आफलाइन भी शिक्षा प्रदान किया गया। उन्होने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कक्षा 01 से लेकर कक्षा 08 तक कुल 326 बच्चो का नामाकंन किया गया हैं। उन्होने बताया कि सेकेंडरी सेक्शन के लिये 07 शिक्षको का पद रिक्त है जिसके लिये मुख्यालय को पत्राचार किया गया हैं। श्रीमती परिहार ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चो को कोविड वैक्सीनेशन का प्रिकासन डोज लगवा दिया गया हैं। अध्यापको का प्रशिक्षण व दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षण से सम्बन्धित गतिविधियो को भी संचालित की जा रही हैं। उन्होेने बताया कि छात्रो के नामाकंन के लिये किसी भी तरह का आरक्षण व रिर्जवेंशन को वर्तमान में समाप्त कर दिया गया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चो को जनपद में होने वाले प्रशासनिक समारोहो व राष्ट्रीय पर्वो पर डिवेट, गोष्ठी, रंगोली कार्यक्रम, खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में शामिल किया जाय ताकि बच्चो को मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा सकें।

जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 08 के क्लास में जाकर छात्र-छात्राओ से विज्ञान, अंग्रेजी सहित कइ्र्र विषयो के प्रश्न पूछे गये छात्रो के द्वारा दिये गये उत्तर से जिलाधिकारी द्वारा संतोष प्रकट किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य/ जिला विकास अधिकारी, पद्मश्री श्रीमती अजीता श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रतिबंधित पालीथीन रखने वाले गोदामों पर छापा

0 इमरती रोड पर प्रतिबंधित पालीथीन रखने वाले गोदाम पर पड़ा छापा, चार क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, 25 हजार का किया गया जुर्माना

0 अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के नेतृत्व में टीम ने देर रात मारा छापा

0 नगर पालिका की कार्यवाही से दुकानदारों में मचा हड़कंप

मीरजापुर। जनपद में प्रतिबंधित पालीथीन पर प्रतिबंध लगाने व के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर पालिका प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में पालिका प्रशासन ने बुधवार को कई जगहो पर छापेमारी की और लगभग सात क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर 46 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। नगर पालिका प्रशासन ने दिन में जबरदस्त कार्यवाही करते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों के खिलाफ नगर के मुकेरी बाजार, नारघाट, इमरती रोड, टटहैया इलाकों में छापेमारी की थी। वही बुधवार की देर रात अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री अंगद गुप्ता के नेतृत्व में भी इमरती रोड स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर चार कुंतल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर 25 हजार जुर्माना भी वसूल किया। इमरती रोड स्थित एक गोदाम पर प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने की सूचना मिली थी। देर रात्रि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के नेतृत्व में प्रशासन की मौजूदगी में गोदाम का ताला खुलवाया गया। गोदाम में थर्माकोल से बने प्लेट, प्लास्टिक के चम्मच और पालीथिन बरामद हुआ। पालिका प्रशासन ने माल जब्त करते हुये जुर्माने की कार्यवाही की।

अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में चले इस अभियान में दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक न रखने की सलाह भी दी गयीं। भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को एक जुलाई से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ रेस कार्यक्रम के तहत मीरजापुर के कई स्थानों पर जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया था। व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर प्रतिबंधित प्लास्टिक न बेचने की अपील की गयीं थी लेकिन फिर भी कई दुकानदार जिला प्रशासन का सहयोग न करते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक को धड़ल्ले से बेच रहे है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारो के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दुकानदार के पास कम से कम सौ ग्राम भी प्लास्टिक पाया जाता है तो उनके खिलाफ लगभग एक हजार का जुर्माना भी लगाया जायेगा। बुधवार को नगर के थोक विक्रेताओं सहित कई दुकानों पर छापेमारी कर सात कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करते हुये 46 हजार रूपये चालान के रूप में वसूला गया है। इन दुकानदारों को दोबारा प्रतिबंधित प्लास्टिक न बेचने की हिदायत भी दी गयी है। गुरुवार को भी पालिका की टीम द्वारा कई इलाको में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक न बेचने के लिये आगाह भी किया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले के खिलाफ लगातार ऐसा ही अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती रहेगी।

जिलाधिकारी के निर्देश क्रम में प्रेस प्रतिनिधियोके प्रिकासन डोज टीकाकरण 26 अगस्त को जिला पंचायत सभागार में

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश क्रम मेे जनपद के समस्त सरकारी सेवारत कर्मियों व प्रेस प्रतिनिधियो के प्रिकासन डोज से आच्छादन हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम में दिनांक 26 अगस्त 2022 को प्रेस प्रतिनिधियो के प्रिकासन डोज के आच्छादन हेतु जिला पंचायत सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कैम्प लगाया जा रहा हैं। जनपद मीरजापुर के समस्त सम्मानित पत्रकार बन्धुओ को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26 अगस्त 2022 को जिला पंचायत सभागार में पूर्वान्ह 11 से टीकाकरण कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा कराया जा रहा हैं। सभी प्रेस प्रतिनिधि अपने परिवार सहित पहुॅचकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अष्टभुजा गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधिगण के साथ की गई बैठक

0 जन प्रतिनिधियो के द्वारा अवगत कराये जाने वाले समस्याओ के
निस्तारण के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध -जिलाधिकारी

मीरजापुर। अष्टभुजा गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनप्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर उनकी क्षेत्रीय समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण का आश्वासन दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने जनपद मे जनपद में जिलाधिकारी मुलाकाती, समाधान दिवसो व सम्पूर्ण थााना समाधान दिवसो में प्राप्त जन समस्याओ के निस्तारण एवं कानून व्यवस्था व बेहतर पुलिस पेट्रोलिंग की सराहना की। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने जन प्रतिनिधियो के द्वारा उठाये गये मुद्दे के निस्तारण के सम्बन्ध में आश्वस्त किया कि प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने भविष्य में भी कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिये शासन के मंशा के अनुसार महिला सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम, मादक पदार्थ के विरूद्ध व कुख्यात अपराधियों पर अंकुश लगाने व इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। बैठक में राज्य सभा सांसद रामसकल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष निषाद पार्टी दीपक, राजू दूबे (प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद) व दीनानाथ पाण्डेय (प्रतिनिधि अरूण सिंह), अमित श्रीनेत (प्रतिनिधि विधायक चुनार) सहित प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त द्वारा हरसिंहपुर व मल्लेपुर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का किया निरीक्षण

0 अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा ग्राम भटौली में बाढ़ प्रबन्धन तैयारियो का किया गया निरीक्षण

0 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में 37 बाढ़ चैकियो को सक्रिय करते हुये प्रभावित ग्रामों की गयी नाव की व्यवस्था

मीरजापुर। – मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने आज कोन विकास खण्ड के बाढ़ प्रभावित ग्राम हरसिंहपुर व मल्लेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्बन्धित गाॅव के लेखपाल व अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी बाढ़ प्रभावित अपने गाॅव में ही भ्रमणशील रहें तथा बाढ़ से होने वाले नुकसान पर पैनी नजर रखते हुये तत्काल सर्वे सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारी सदर श्री चन्द्रभान सिंह को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामो में बाढ़ राहत से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओ की तैयारियो करते हुये स्वयं भी निगरानी रखे ताकि बाढ़ प्रभावित लोगो को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत पहुॅचाया जा सकें।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री शिव प्रताप शुक्ल सहित उपजिलाधिकारी चुनार व सदर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम भटौली में जाकर की जा रही बाढ़ प्रबन्धन की तैयारियो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख तौर पर बाढ़ चैकियो का जायजा, प्रभावित ग्राम की वर्तमान स्थिति, नदी कटान की स्थिति व उपस्थित ग्रामीणो व समुदाय से वार्ता कर बाढ़ से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद मीरजापुर में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत गंगा नदी चेतावनी जल स्तर 76.724 मीटर तथा गंगा नदी का खतरे का जल स्तर 77.424 मीटर हैं। उन्होने कहा कि आज दिनांक सांय 04 बजे प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान जल स्तर 76.18 मीटर है जल वृ द्धि दर 03 सेटीमीटर प्रति घंटा मापा गया हैं। उन्होने बताया कि तहसील सदर के हरसिंहपुर एवं भटौली ग्रामो में अभी तक केवल आवागमन बाधित हुआ हैं। जिसके लिये राहत हेतु दो नावो की व्यवस्था कर संचालित की जा रही हैं। इसी प्रकार तहसील चुनार अन्तर्गत टम्मलगंज एव जमालपुर माफी गाॅव में केवल आवागमन बाधित हुआ है। जहाॅ पर राहत के दृष्टिगत 04 नावों की व्यवस्था कर संचालित की जा रही हैं। उन्होेने कहा कि जनपद में तहसील सदर एवं चुनार में खोले गये सभी बाढ़ चैकियो को सक्रिय करते हुये कर्मचारियो की ड्यूटी 24 घण्टे के लिये शिफ्टवार लगायी गयी हैं। इसके अतिरिक्त सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत जनपद मुख्यालय के ई-डी0एम0 कार्यालय कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जो अग्रिम निर्देशो तक 24 घण्टा कार्य करेगा। कंट्रोल रूम का नम्बर 05442-253630 हैं। कंट्रोल रूम में फोन पर तैनात कर्मचारी ही बाढ़ कंट्रोल रूम कर्मचारियो के रूप में कार्य करंेगे। कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है कि वे पूरे मनोयोग से कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें।

परिक्रमा पथ सहित चारों मार्गो का नवरात्र के पूर्व समतलीकरण कर श्रद्धालुओ के आवागमन हेुतु करे तैयार- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल पहुॅचकर विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति का किया निरीक्षण

कारीडोर अन्तर्गत निर्मित होने वाले 130 खम्भो में से 87 खम्भो का कार्य लगभग पूर्ण

जल स्तर में वृद्धि के दृष्टिगत पक्का घाट पहुॅचकर सुरक्षा कर्मियो को सर्तकता बरतने का दिया निर्देश पक्का घाट पर स्नान करने वालो को भी किया सचेत

मीरजापुर। विन्ध्यकोरिडोर के अंतर्गत चल रहे प्रगतिकार्यो का निरीक्षण कर जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि परिक्रमा पथ सहित पुरानी व्हीआईपी , न्यू व्हीआईपी , कोतवाली व पक्काघाट मार्गो पर आगामी शारदीय नवरात्र के पूर्व समतलीकरण कर श्रद्धालुओ के आवागमन हेतु कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था से चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी लेते हुये कार्य में तेजी जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह व कार्यदायी संस्था के अभियन्ता द्वारा बताया गया कि कारीडोर के अन्तर्गत निर्मित होने वाले 130 खम्भों में से 87 खंभों का काम लगभग पूरा हो चुका है। यह भी बताया गया कि कोतवाली मार्ग व न्यू व्हीआईपी मार्गो पर नवरात्र के पूर्व श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधापूर्वक चालू करा दिया जाएगा ।

गंगा नदी में तेजी से जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल केे पक्काघाट पहुँचकर किनारों की मौजूदा स्थिति का अवलोकन किया, वही पक्काघाट के ऊपर सेल्फी ले रहे दर्शनार्थियों को दूर हटाया गया तथा उपस्थित सुरक्षा कर्मियो को निर्देशित किया गया कि सर्तक दृष्टि रखी जाय कि गंगा के किनारे कोई सेल्फी न लेने पाये व गहरे पानी में स्नान के लिये न जाय। वहीं जिलाधिकारी द्वारा घाट पर गंगास्नान कर रहे लोगो को भी सचेत रहकर स्नान करने की भी सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि यदि जल स्तर और वृद्धि होती है तो पक्का घाट पर स्नान के लिये प्रतिबन्ध भी लगाया जाय। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह, मन्दिर सुरक्षा प्रभारी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पाण्डेय, ऐई राजकुमार पाण्डेय , जेई पीडब्ल्यूडी प्रवीण कुमार चैहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

।

Mirzapur
Water level of Ganga
Near Ojhala pull

Highest recorded flood level(09Sept1978) 80.34M

Maximum Flood Level in 2021 (Aug12)- 78.40 M

Warning level- 76.724 M
Danger level – 77.724 M

*Date 25 Aug 2022.*
at 10 p.m – *76.36M*
Rainfall- 5.8 mm
Increasing – 3.0cm / hr

Source: MCD, Mirzapur.

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!