मिर्जापुर।
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री उत्त प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी कार्यालयाध्यक्षो को निर्देशित करते हुये कहा है कि आई0जी0आर0एस0 संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी कहा कि आई0जी0आर0एस0 संर्दभो का नियमानुसार निस्तारण कराकर गुणवत्तापूर्ण आख्या अपलोड किया जाये तथा अपलोड की जाने वाली आख्या कार्यालयाध्क्ष जिला स्तरीय अधिकारी अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी से अनुमोदनोपरान्त ही अपलोड किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः संज्ञान में आ रहा हैं। वर्तमान में आख्यायें अधीनस्थ कर्मचारियो द्वारा बिना सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किये ही अपलोड कर दी जाती है, जो स्वीकार नही है।
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि निस्तारित आई0जी0आर0एस0 संद्रभो पर मुख्यमंत्री कार्यालय से समीक्षा के दौरान यह पाया गया हैं कि आवेदक के दिये गये फीडबैक एवं अधीनस्थो द्वारा किये गये निस्तारण का सम्यक परीक्षण किये बिना ही आख्या अपलोड की गयी है तो सम्बन्धित अधिकारी को उत्तरदायी मानते हुये तद्नुसार कार्यवाही प्रचलित की जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की होगी।
उन्होंन कहा कि आई0जी0आर0एस0 संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किय जाने एवं समस्त बिन्दुओं व तथ्यों का भली-भांति अवलोकन कर तद्नुसार कड़ाई से अनुपालन कराई जाए।