मीरजापुर।
श्री विन्ध्य पण्डा समाज के 19 सदस्यो एवं विन्ध्य विकास परिषद के 05 पार्षदो के चुनाव हेतु अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज के द्वारा पण्डा समाज के 1053 मतदाओ की सूची उपलब्घ करायी गयी। विशेष भूमि अध्याप्त अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी विन्ध्य पण्डा समाज/विन्ध्य विकास परिषद विन्ध्याचल भरत लाल सरोज ने मतदाताओ की उलब्ध करायी अन्तिम सूची के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराने हेतु तिथि निर्धारित किया गया हैं।
उन्होने चुनाव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि नामाकंन पत्रो की बिक्री दिनांक 29 अगस्त 2022 व 30 अगस्त 2022 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक प्राधिकरण प्राशासनिक भवन विन्ध्याचल से प्राप्त कर सकते हैं। नामाकंन की तिथि एवं स्थान प्राधिकरण प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल मीरजापुर में दिनांक 29 अगस्त 2022 व 30 अगस्त 2022 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा।
नामाकंन पत्रों की जाॅच/विधिमान्य उम्मीदवारो की सूची का प्रकाशन दिनांक 30 अगस्त 2022 को नामाकंन के पश्चात कार्य समाप्ति तक प्राधिकरण प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल मीरजापुर में सम्पन्न होगा। नाम वापसी/निर्वाचन लड़ने वाले विधिमान्य उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन दिनांक 31 अगस्त 2022 को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक प्राधिकरण प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल मीरजापुर में होगा।
मतदान की तिथि के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 03 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक प्राधिकरण प्राशासनिक भवन विन्ध्याचल मीरजापुर में होगा। मतगणना दिनांक 03 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे मतदान समाप्त होने के पश्चात मतगणना की समाप्ति तक प्राधिकरण प्राशासनिक भवन विन्ध्याचल मीरजापुर में होगा।
उन्होने बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2022 व 30 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रूपया 100/- (एक सौ मात्र) अदा कर नामाकंन पत्र प्राप्त करते हुये प्राधिकरण प्राशासनिक भवन विन्ध्याचल (मेला कार्यालय) मीरजापुर में नामाकंन कर सकते हैं।