मिर्जापुर।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश मे अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब के विरुद्ध 24/8 से 31/8 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिग एरिया एवं ट्रेनो मे घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह के निर्देशन मे उनि इनामुल्लाह खाँ मय उनि धर्मेन्द्र कुमार यादव हमराह हेका सुनील कुमार दुबे थाना जीआरपी मिर्जापुर व कांसटेबल विवेक चौहान आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर द्वारा PF No. 3 का पूर्वी छोर ढलान पर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर वहद थाना जीआरपी मिर्जापुर से आज 26/8 शुक्रवार को सायं समय 6.25 बजे 01 शातिर अभियुक्त बृजेश पाल S/O राधेश्याम पाल निवासी गजरिया थाना हलिया जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से कुल 45 शीशी अवैध देशी शराब ब्लु लाइन (200 ML) बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त बृजेश पाल उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओ में चालान किया गया।
अभियुक्त बृजेश पाल S/O राधेश्याम पाल निवासी गजरिया थाना हलिया जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 32 वर्ष के खिलाफ मु0अ0सं0- 79/22 धारा 60 Ex Act थाना जीआरपी मिर्जापुर मे पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 45 शीशी अवैध देशी शराब ब्लु लाइन (200 ML) बरामद हुआ है।
अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामद शुदा माल की कीमत- कुल कीमती लगभग 2,925/- रुपये बताई गयी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 इनामुल्लाह खाँ थाना जीआरपी मिर्जापुर, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर, हे0का0 सुनील कुमार दुबे थाना जीआरपी मिर्जापुर, का0 विवेक चौहान आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर शामिल रहे।