0 लिखा- मैसेज का स्क्रीन शॉट भी भेजे, जिससे इसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके
मिर्जापुर।
“एक व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 7972729726 है, मेरी फोटो प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाकर अधिकारियों को मैसेज कर रहा है। यह फेक प्रोफाइल है। कृपया इसे ब्लॉक कर दें और मुझे इसके मैसेज का स्क्रीन शॉट भी भेजे। जिससे इसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके। @mirzapurpolice”
मिर्जापुर पुलिस की आफिसियल ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दी है। जिस पर जवाब मे मिर्जापुर पुलिस ने लिखा है कि
क्षेत्राधिकारी नगर को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी के नाम से फर्जी हवाट्स ऐप बनने की जानकारी ट्विटर पर होते ही सैकडो लोगो ने रिट्वीट भी किया और अपनी विचार भी दिये है।
रामकुमार आईएएस ने लिखा है कि सेम मैसेज टू मी एस फयू डेज बैक, वही अभय कान्त मिश्र ने लिखा है कि बिल्कुल ऐसी ही घटना गोपालगंज के डीएम के साथ हुई थी, जिसमे ठगना ठगी कर गये और कोई कार्रवाई नही हो सकी।