News

एसपी ने कोतवाली कटरा का किया निरीक्षण व थाना कटरा क्षेत्रांतर्गत किया पैदल गस्त/भ्रमण

मिर्जापुर। 


शुक्रवार देर शााम को पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा थाना को0कटरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण कर माल-मुकदमाती एवं अन्य वाहनों के रख-रखाव, भवनों एवं परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।

भ्रमण के उपरान्त थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष तथा कार्यालयी अभिलेखों के रख-रखाव का आंकलन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाने पर बनायें गए साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण, जनसुनवाई तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, स्वावलंबन तथा जागरूकता के क्रम में शासन द्वारा चलायें जा रहे ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत जागरूक करते हुए उनके अधिकारो के बारें में जानकारी देने हेतु महिला/बालिका सम्बन्धित अपराध के मामलें में त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

थाने पर पंजीकृत मुकदमों में वांछित अभियुक्तों, ईनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थाना कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, भूमि विवाद रजि0, ग्राम अपराध रजि0, इत्यादि को गहनता से चेक किया गया तथा सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना को0कटरा के कर्मचारियों से उनके कर्तव्यों के सम्बन्ध में पूछ-ताछ कर जानकारी ली गयी तथा ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना को0कटरा के क्षेत्रांतर्गत भैसहिया टोला, गणेशगंज, मुकेरी बाजार, टटहाई रोड़, डंकिनगंज, रतनगंज, संगमोहाल में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/भ्रमण किया गया।

।

पैदल गस्त/भ्रमण के दौरान आम जनमानस से वार्तालाप करते हुए जनता में सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा, प्रभारी निरीक्षक को0शहर, प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल, आर0 ए0 एफ0 व नगर क्षेत्र के थानों व चौकियों के अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!