स्वास्थ्य

एक दिवसीय निःशुल्क आयुष कैम्प में 175 मरीजो ने कराया उपचार, लिया दवा

0 “आयुष आपके द्वार, होगा आपका निःशुल्क उपचार” चल रहा अभियान

पड़री, मिर्ज़ापुर।


विकास खण्ड पहाड़ी के पड़री बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क “आयुष आपके द्वार, होगा निःशुल्क उपचार” के तहत एक दिवसीय कैम्प का आयोजन विकास खण्ड पहाड़ी के गौराराजा होमियोपैथिक हॉस्पिटल की प्रभारी महिला चिकित्साधिकारी डॉ रानी सिंह के मौजूदगी में शुक्रवार को किया गया। समस्त स्टाफ द्वारा कैम्प लगाकर सर्दी, खासी, बुखार व जोड़ो के दर्द, बदन दर्द समेत अन्य प्रकार की समस्या से पीड़ित लगभग 175 लोगो को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

 

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रानी सिंह ने मरीजो को बताया की दवा का सेवन नियमित रूप से करे और जितना दवा जरूरी है उतना ही कुछ ऐसी बीमारियां है जिसमे परहेज भी नितांत आवश्यक है। जिसका दवा खत्म हो जाये वह किसी भी सरकारी आयुष हास्पिटल पर जाकर पर्चा दिखाकर दवा ले सकता है। इस मौके पर फार्मासिस्ट कमलेश सिंह, वार्ड बॉय रमेश प्रसाद समेत हॉस्पिटल के अन्य स्टॉप कैम्प में सामील रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!