क्राइम कंट्रोल

अभियान में कुल 08 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 95 लीटर अवैध शराब बरामद

मिर्जापुर।
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्धचलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी जिनके कब्जे से 95 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया ।
अभियान के दौरान थाना लालगंज से 55 लीटर अवैध शराब के साथ 05 नफर अभियुक्तों डंगर पुत्र रामसरन निवासी बनहइचा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, राजा कोल पुत्र जग्गी लाल निवासी कस्बा लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, अर्जून धरकार पुत्र रामबाबू निवासी लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, अर्जून कोल पुत्र नचकू कोल निवासी सिघोर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, रमेश पुत्र दयाशंकर निवासी तुलसीपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
थाना हलिया से 30 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तों मीन्ना कोल पुत्र रामलखन कोल निवासी खरिहट खूर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर,  चूड़ामणी पुत्र रामखेलावन निवासी बढौहा थाना हलिया जनपद मीरजापुर, थाना चुनार से 10 लीटर अवैध शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त सोहन सोनकर पुत्र स्व0 लल्लू सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आबकारी अधिनयम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!