मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा 40 वर्ष से अधिक उम्र मे हड्डियों की स्ट्रेंथ एवं खोखलापन नापने के उद्देश्य से निःशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी जांच शिविर का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसके सिंह की देखरेख मे आयोजित शिवर मे दिल्ली से आमंत्रित विशेषज्ञ तकनीकी टीम द्वारा हड्डियों की कमजोरी के कारण होने वाली बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस यानि अस्थिक्षरण का निःशुल्क परीक्षण कर ऑस्टियोपोरोसिस से ग्रसित 56 मरीजों को निःशुल्क परामर्श भी दी गई।
शिविर में आमंत्रित क्षेत्र वासियों को ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षणों जैसे जल्दी थकना, प्रातः पूरी कमर में दर्द होना, छोटी सी चोट लगने पर फ्रैक्चर होना, वजन घटना, महिलाओं के मासिक धर्म में अनियमिता आदि से अवगत कराते हुए इससे बचने हेतु संतुलित खान पान एवं नियमित व्यायाम एवं उचित दवाओं के बारे में शिक्षित किया. निःशुल्क शिविर में 133 ग्रामीणों ने निःशुल्क बीएमडी जांच का लाभ उठाया जिसमे 30 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के अतरिक्त 80 वर्ष से अधिक उम्र के 20 मरीज ऑस्टियोपोरोसिस से ग्रसित पाये गए।