News

गढ्ढा व कीचड़ युक्त सड़को से आवागमन करने को मजबूर है राहगीर व वाहनस्वामी

0 भरपुरा चौराहा से गहिरा संपर्क मार्ग लगभग ढाई किलोमीटर तक गढ्ढे व कीचड़ के कारण स्कूली बच्चों का विद्यालय जाना दूभर
0 क्षेत्र के लगभग दर्जन भर संपर्क मार्गो की है यही स्थिति
पड़री, मिर्ज़ापुर।
छीयालीस ग्राम सभाओं वाले विकास खण्ड पहाड़ी में अगर संपर्क मार्ग के सड़को की हालात देखी जाए तो लगभग क्षेत्र में दर्जन भर संपर्क मार्ग ऐसे है जहां थोड़े थोड़े बारिश होने व विभागीय उदासीनता के कारण सड़क गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है और सड़को पर जलजमाव हो गया है।
जहाँ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में एक्सप्रेस वे फोरलेन व बड़े बड़े सड़को को जनता की सुविधाओं के लिए बनवाया जा रहा है।वही पहाड़ी ब्लॉक के लगभग एक दर्जन संपर्क मार्ग ऐसे है।जहाँ की सड़क पर गढ्ढे या गढ्ढे में सड़क कहना नामुमकिन नही है और साथ ही बात गढ्ढे तक का नही बल्कि कीचड़ व गंदे पानियों का भी अम्बार संपर्क मार्गो पर हर समय बना रहता है।
 अगर देखा जाए तो विकास खण्ड पहाड़ी के भरपुरा से गहिरा संपर्क मार्ग,भरपुरा से पहाड़ा स्टेशन संपर्क मार्ग,पड़री बाजार से चण्डिका धाम संपर्क मार्ग,दाढ़ीराम लौरिया से मनोहरपुर महुआरी संपर्क मार्ग समेत ऐसे दर्जन भर संपर्क मार्ग है जिसपर राहगीर व वाहनस्वामी का आना जाना काफी दूभर है।फिर भी लोग कीचड़ व गढ्ढे से सने सड़को से जाने को बेबस है।
।
 क्षेत्र के समाजसेवी व संभान्त ब्यक्तियो में पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रेश प्रताप सिंह,भरपुरा प्रधानपति व समाजसेवी देवमणि दुबे उर्फ मख्खड़ दुबे,नखड़ू यादव,रमाशंकर सिंह,रामबली दुबे,छोटेलाल सिंह,राजपति मोदनवाल,सुनील कुमार सिंह समेत अन्य लोगो ने क्षेत्र के जर्जर व बदतर संपर्क मार्गो के मरम्मत के लिए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।जिससे क्षेत्र की जनता को संपर्क मार्गो से आवागमन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
 इस संदर्भ में पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता सुनील दत्त से बात करने पर उन्होंने कहा की ऐसे संपर्क मार्ग जो गढ्ढा व कीचड़ युक्त हो गए है वह किन कारणों से ऐसे हो गए है।विभाग के अवर अभियंता व अन्य स्टापो द्वारा इसकी जांच पड़ताल कराकर मरम्मत कराया जाएगा जिससे जनता को आवागमन में राहत महसूस हो।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!