मिर्जापुर।
शनिवार को छानबे विधानसभा के हलिया ब्लाक के ड्रमंडगंज में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश एवं आह्वान पर महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में चौपाल लगाकर लोगों को बिस्तार से बताया गया और 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के विरोध में आयोजित रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए अपील किया गया।
चौपाल में पूर्व विधायक एवं पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भगवती प्रसाद चौधरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता अश्विनी दुबे ब्लाक अध्यक्ष ने किया। गुलाब तिवारी, अमरनाथ पांडे, कृष्ण गोपाल चौधरी जिला पंचायत सदस्य, इश्तियाक अंसारी, शिवशंकर पांडे, राजकुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, अखिलेश पांडे, बंधु यादव, सीनियर अंसारी, सुजीत तिवारी, विनय पांडे, हंसराज पाल, लव कुश पांडे, अशरफ अली अंसारी, इं0 नारायण द्विवेदी, परशुराम मौर्या, बृजेश मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह, श्रीकांत तिवारी, अमरेश पांडे, रामायण प्रसाद पांडे, शरद चन्द नागर, अजित पाल उपस्थित थे।