बाढ की विभीषिका

मिर्जापुर: सदर और चुनार तहसील के 172 ग्राम बाढ से हुए प्रभावित, पूरी जानकारी के लिए पढे खबर

0 मिर्जापुर में चेतावनी स्तर में पहुंचा गंगा का जलस्तर: प्रशासन और जनप्रतिनिधि हुए एलर्ट, संभावित बाढ़ के परिदृश्य के बारे मे जिला प्रशासन ने दी जानकारी

0 2.5 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जल स्तर 

0 5 दिनों में कुल 539 पशुओं का उपचार तथा कुल 6052 पशुओं का हुआ टिकाकरण
मिर्जापुर।


जिले में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी जोन में पहुंच गया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से जहां तटवर्ती इलाकों मे गंगा का पानी पहुंच गया है तो वही दर्जनों गांव पानी से घिर गए है। बरियाघाट का हाथी और पक्के घाट का नक्काशी दार शेर भी गंगा में डूब चुका है
आपको बता दूं कि गंगा नदी के बाढ़ का सबसे ज्यादा जलस्तर 9 सितंबर 1978 को 80.34 मीटर था। अधिकतम गंगा बाढ़ का स्तर  12 अगस्त 2021 को 78.40 मीटर तक पहुंचा था, जबकि जिले का चेतावनी का जलस्तर- 76.724 मीटर और खतरा का जलस्तर 77.724 है। आज 28/08/2022 रविवार को समय 12 बजे अभी तक का जलस्तर 77.78 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। आज वर्षा 00 मिलीमीटर रही, इसके बाद भी गंगा नदी में बढ़ाव 2.5 सेंटीमीटर/ प्रति घंटा की दर से रिकॉर्ड किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा जनपद मीरजापुर में संभावित बाढ़ का परिदृश्य के बारे जानकारी देते हुए बताया गया कि

गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर- 76.724 मीटर
गंगा नदी का खतरे का जलस्तर- 77.724 मीटर

दिनांक- 28/08/2022
समय- 12:00 AM

वर्तमान जलस्तर- 77.80 मीटर
वृद्धि दर- 2.5 cm/hr

जनपद मीरजापुर में बाढ़ प्रभावितों के मध्य पशु राहत का आंकडा
1. पिछले 5 दिनों में कुल 539 (छोटे एवं बड़े) पशुओं का उपचार किया गया
2. पिछले 5 दिनों में कुल 6052 पशुओं का टिकाकरण किया गया है

तहसील सदर

1.प्रभावित ग्राम-94
2.प्रभावित ग्राम का विवरण-
a. आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-13
मुजेहरा कला, मुजेहरा खुर्द, आहोपुर, दुल्लह पट्टी, हरसिंहपुर, मल्लेपुर, मवैया, मिश्रधाप, मझरा द्वितीय, भटौली, चौकठ, बेलवन, बरैनी

b. फसल व आवागमन प्रभावित-10
पिपराडांड, बेदौली कला, चेहरा, ज़ौसरा, कांतित, महड़ौरा, सरैया कमरघटा, नान्हुपुर, कनौरा, अकोढ़ी।

c. केवल फसल प्रभावित ग्राम – 70
लेडु, चपउर कला, नदीनी, जोपा, भैदपुर, निफरा, काशी सरपती, सिनहर कला, सिनहर दीक्षित, परवा राजधर तरी, तरी बबुरा, बबुरा, लखनपुर, देवरी, छिल्पी, उधीपुर, बिरोही, सबेसर, जलालपुर, अनंतपुर, मितई, हरदरा, शिवमऊ, माधोपुर, अठपेड़ा, ककरहा, तिवारी पट्टी, मुक्तापट्टी, बतासडांडी, बिलसड़ी, गौरा महड़ौरा, चिंतामनपुर, त्रिलोकपुर, सुखनई, आराजी महड़ौरा, चक महड़ौरा, लालापुर, अरगी सरपती, रैपुरा, सदकु, भानपुर, गोडरी, सीर, पठखौली, खरका, बजहां, रामपट्टी खुर्द, धनिकपुर, रामाचक, मेहंदिया, पठान चक, कोहलाई, देवाही, मझगंवा, महदेवा, महुआरी खुर्द, सिंधौरा,भटेवरा कोन, दलापट्टी, डिंगुर पट्टी, मदन पट्टी, मुगल पट्टी, गड़गेड़ी, गहिया, दिलमन देवरिया, चंडिका, बरगवा, बलापुर, डेरवा, अक्सौली।

।

d. केवल आवागमन प्रभावित ग्राम – 1
बसही
3.राहत-
a. 28 नाव एवं 9 मोटर बोट संचालित
b. प्रभावितों के मध्य 2345 लंच पैकेट वितरित
c. 50 राशन किट वितरित।
d. जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय बाढ़ कंट्रोल रूम द्वारा हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है प्रभावितों के मध्य
e. विस्थापित परिवारों को शिविर में रहना, खाना पीना प्रदान किया जा रहा है

तहसील चुनार
1.प्रभावित ग्राम-78

2.प्रभावित ग्राम का विवरण-
a. आवागमन व कृषि प्रभावित-21 धनैता,समसपुर,बधेड़ा,भरपुर,धौरहरा,भौराही,रायपुरिया,विदापुर,पसियाही,सरैया, गंगपुर,शिवपुर,धन्नूपुर,गोविंदपुर, पिपराही,बेदौली,चितरहा,गोविंद पुर,उर्फ धन्नूपुर,चक पिपरी, काजिया, भरवल

b. केवल फसल प्रभावित-50

मझरा कला,मवैया, टम्मन पट्टी,ईश्वर पट्टी,मैनुद्दीन पुर,खानपुर,सोरवर्षा,मझवा तरास,रामगढ़ कला,हासीपुर ,,छितकपुर,मगरहा, रामदासपुर,कठेरवा, मढिया,पयागपुर,शिल्पी, भूवालपुर,मिसिरपुरा,बेदौली,मोलनापुर, बसारतपुर,चौधरीपुर, ,भवानीपुर,कामापुर,दुगड़ी,काशीपुर,गोरैया,तिलंगा सानी,खानपुर,बहरामगंज,दर्रा, सोनवर्स 749,पचराव,चक गौरैया,जोगी भोगी खुर्द,जोगी भोगी कला,दोमनपुर,मुकुंदपुर, पाहो,महरक्ष,सेमरा, पचराव,आराजी मिलिट्री,रामराय पुर,चंदापुर, नियामत पुर खुर्द,दामोदर पट्टी,रामचक,बेला, पचेवरा

c. आवागमन व आबादी व कृषि प्रभावित ग्राम-7

जलालपुर माफी ,तम्मल गंज,बगही,नकाहरा, सरैया सिकंदरपुर, भवानी पुर, गांगपुर
3.राहत-
a. 18 नाव संचालित एवं 4 मोटर बोट संचालित
b. 25 राशन किट वितरित।
c. जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय बाढ़ कंट्रोल रूम द्वारा हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है प्रभावितों के मध्य

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!