मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए बाढ़ प्रबन्ध कार्य हेतु खाद्य तथा रसद विभाग अन्तर्गत जिला पूर्ति अधिकारी तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी मीरजापुर संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। जनपद के तहसील क्षेत्र अन्तर्गत कार्यरत क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। श्री लक्षिमन राम क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तहसील सदर/लालगंज एवं जिला पूर्ति कार्यालय मीरजापुर मो0नं0-9415243757 एवं श्री प्रदीप कुमार शुक्ला पूर्ति निरीक्षक विकास खण्ड सिटी /छानवे मो0नं0-9919189006, श्री अजय कुमार मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक पहाड़ी/कोन मो0नं0-8726329404, श्री रवीन्द्र कुमार यादव, पूर्ति निरीक्षक विकास खण्ड मझवा/कछवा मो0नं0- 9415266457, श्री विनोद कुमार तिवारी पूर्ति निरीक्षक पूर्ति विकास खण्ड लालगंज/हलिया मो0नं0- 9415890987, श्री अजय कुमार मिश्रा पूर्ति निरीक्षक सदर मो0नं0- 8726329404 नोडल अधिकारी होंगे। श्रीमती सीमा पाण्डेय क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी चुनार, मो0नं0-9452198032 तहसील चुनार/मड़िहान एवं श्री काशीनाथ पूर्ति निरीक्षक विकास खण्ड नरायनपुर/ राजगढ़ चुनार अंश मो0नं0-9161490303, श्री रवीन्द्र कुमार यादव, पूर्ति निरीक्षक विकास सीखड़ मों0नं0- 9415266457, श्री सुनील कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक जमालपुर मो0नं0-9451636359, श्री विकास कुमार सोनकर पूर्ति निरीक्षक विकास खण्ड पटेहराकला/राजगढ मड़िहान अंश मो0नं0-7388036037 नोडल अधिकारी होगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि नामित सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों बाढ़ राहत चैकियों पर उपस्थित रहकर बाढ़ राहत संबंधी समस्याओं का निस्पादन करेंगे तथा उसके लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी भी होगें। साथ ही अपने क्षेत्र से प्राप्त होने वाली सूचनाओं/समस्याओं को एक पंजिका में दर्ज करेंगे तथा प्राप्त समस्याओं से अपने उप जिलाधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी/जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उसका निराकरण करायेंगे। एक अन्य रजिस्टर में प्रत्येक दिन खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुओं की माँग को दर्ज किया जाएगा। श्री लक्षिमन राम क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, नोडल अधिकारी आपूर्ति विभाग के रूप में जनपद स्तर पर स्थापित बाढ़ कन्ट्रोल रूम से सम्बद्ध रहकर आपूर्ति संबंधी प्राप्त होने वाली समस्याओं को अंकन कर उसके निदान हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आटा-1000 कुन्तल चना-500 कुन्तल, गुड-10 कुन्तल, लाई- 100 कुन्तल व माचिस 100 बण्डल मोमवत्ती पर्याप्त मात्रा में स्थानीय व्यापार संगठनों, प्रतिष्ठानों, राईस मिलर्स एवं फ्लोर मिलर्स/ बड़ी चक्कियों तथा रोल मिलों आदि से उपर्युक्त खाद्य सामग्री तथा दाल व अन्य खाद्य तेल सामग्रियों इत्यादि की पर्याप्त मात्रा में स्टाक आरक्षित रखवाना सुनिश्चित करायेंगे तथा इसकी निरन्तर उपलब्धता बनाये रखेंगे। इस आरक्षित स्टाक की सूचना स्थलवार पूर्ण विवरण के साथ जिलाधिकारी सहित जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में कार्यरत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प पर 1000 लीटर पेट्रोल व 5000 लीटर डीजल की मात्रा आरक्षित की जाती है। जिला पूर्ति अधिकारी समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों के सहयोग से जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों पर डीजल/पेट्रोल की मात्रा की उपलब्धता बनाये रखेंगे तथा इस कार्य में तेल कम्पनियों के जनपद स्तरीय सेल्स आफिसरों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसी प्रकार जनपद के समरत गैस एजेंसियों पर 50-50 घरेलू गैस सिलेण्डर आरक्षित किये जाते है। जिनका उपयोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में माँग पर किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा तेल कम्पनियों के अधिकारियों से सम्पर्क कर डीजल/पेट्रोल व एलपीजी की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत प्रत्येक माह वितरित होने वाले खाद्यान्न का उठान रोस्टर के अनुसार अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा। अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को लक्ष्य के अनुसार निर्धारित मात्रा में रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि पर वितरण सुनिश्चित करायेंगे तथा किसी भी दशा में खाद्यान्न के डायवर्जन न होने हेतु कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत समस्याओं का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा खाद्यान्न आदि के उठान एवं वितरण संबंधी निर्धारित रोस्टर का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। व्यापारित प्रतिष्ठान, डीजल/पेट्रोल पम्प इत्यादि के क्षेत्रीय संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ऐसे प्रतिष्ठानो की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।