जन सरोकार

सीएचसी कछवा में 8.5 लाख की लागत से निर्मित सोलर ऊर्जा बैटरी बैकअप का लोकार्पण

0 केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्याओं का किया निस्तारण

मीरजापुर।

  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चैराहा स्थित संसदीय कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाकात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।

जनसंवाद के पश्चात श्रीमती पटेल ने सीएचसी कछवा में 8.5 लाख की लागत से निर्मित सोलर ऊर्जा बैटरी बैकअप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, अपना दल एस जिलाध्यक्ष इंजी0 राम लौटन बिंद, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी लालगंज श्री विजय नारायण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री दुर्घटना में घायल अपना दल एस के युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल से शिष्टाचार मुलाकात हेतु उनके आवास पहुंची, पिछले दिनों उदय पटेल एक दुर्घटना में घायल हो गये थे।

तदुपरान्त मंत्री मंझवा विकास खंड के ग्राम सभा बरैनी में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुरारी सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार मुलाकात की। इनके अलावा ग्राम सभा महामलपुर में जोन अध्यक्ष सुखराज पटेल के घर लोगों से मुलाकात की। इसके अलावा ग्राम सभा कटका में डाॉ चंद्रेश बिंद, ग्राम सभा मटियारी में महेश त्रिपाठी द्वारा आयोजित चैपाल में ग्रामीणों को संबोधित किया एवं लोगों की समस्याओं से अवगत हुईं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!