।
भदोही

भदोही मे जिला प्रशासन बाढ़ को देखते हुए सतर्क एवं मुस्तैद

0 गांवों में जाकर लोगों को राहत सामग्री का किया गया वितरण

0 अपर जिलाधिकारी वि/रा0 व उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर ने दर्जनों गांवों का किया निरीक्षण

भदोही। 

लगातार गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं मुस्तैद है और जनपद के बाढ़ पीड़ितों से मिलना और उनका हालचाल लेना तथा उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है । इस समय जिला प्रशासन गांव-गांव जाकर राहत सामग्री वितरण करना और उन्हें एक जगह से सुरक्षित स्थान पहुंचाना, जिस गांव में संपर्क मार्ग टूट गया है वहां नाव तथा स्टीमर लगवा कर आवागमन जारी रखना, डूबे हुए गावों में जाकर लोगों को भोजन और पानी की व्यवस्था करना का सराहनीय कार्य जिला प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है।

इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र व उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर श्री योगेंद्र कुमार व तहसीलदार श्री विजय कुमार ने छेेछुवा,भुर्रा,इटहरा,रामपुर घाट, कलिक मवौया, सीतामडी, धनतुलसी,आदि करीब दर्जनों गांव में जाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण लिए प्रधान और लेखपाल को निर्देशित भी किया।

अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग बेवजह का पानी में न जाए और पानी से दूरी बनाए रखे, यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल नजदीकी थाने/चौकी/बाढ़ कण्ट्रोल रूम पर सूचना दें जिला प्रशासन बाढ़ में पूरी तरह से सक्रिय है और आपके एक काल पर आपको सभी सुविधा मुहैया कराया जाएगा।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!