मिर्जापुर।
27 अगस्त दिन शनिवार को इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर के द्वारा कृष्ण उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम लोहिया तलाब अमायरा बैंकट हॉल में भव्य तरीके से आयोजित किया गया इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें एकल कृष्ण रूप सज्जा एवं युगल रूप सजा दो अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमे 1 से 16 वर्ष तक के लगभग 200 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सचिव पूजा अग्रवाल द्वारा क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह को कॉलर पहनाकर की गई तत्पश्चात सचिव पूजा अग्रवाल ने क्लब प्रार्थना करवाई। मंच संचालन श्रीमती प्रियंका पांडे जी द्वारा किया गया
अध्यक्षा अपराजिता सिंह द्वारा आए हुए सभी बच्चों, अभिभावकों ,क्लब मेंबर्स अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत किया गया ।यह आयोजन मिर्जापुर वासियों के लिए बड़ा ही रोचक एवं भाव विभोर करने वाला कार्यक्रम था।
नन्हे नन्हे बच्चे बाल रूप कृष्ण तथा बाल रूप राधा मैं ऐसे सज रहे थे मानो स्वयं भगवान कृष्ण धरती पर उतर आए हो। बड़े बच्चे कृष्ण राधा, यशोदा और कृष्ण , सुदामा कृष्ण अधिक के रूप मे तैयार हुए थे । इन बच्चों ने स्टेज पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति भी दी जैसे डांस , भजन , नाटिका आदि ।
सभी बच्चों को क्लब द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार दिए गए। विजयी बच्चों को क्लब द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायको के रूप में श्रीमती जीशान आमिर, श्रीमती रितु दुआ एवं श्रीमती श्वेता अग्रवाल थी जिन्होंने कार्यक्रम को अपना पूर्ण समय देकर ,सफल और संतोषजनक निर्णय दिया।
अंत में क्लब अध्यक्ष द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया इस अवसर पर क्लब की अन्य बहुत सी सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने अपना पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया जिसमें श्रीमती अंशु शर्मा, रंजना जायसवाल ,भावना दुआ सरोज बरनवाल , परमजीत कौर अलका सिंघानिया ,निहारिका सेठ, रश्मि अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, आरती खंडेलवाल, अंजू गोयंका, सरिता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, रानू मिश्रा ,वंदना , सोनल, वंदना पांडेय ,नीलू गोयल आदि उपस्थित रही।