0 प्रभारी जेल अधीक्षक अरूण कुमार मिश्र ने पीपीवीएस को सौपा प्रमाण-पत्र
मिर्जापुर।
सोमवार को नाको यूपीएसएसीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश क्रम में जिला कारागार मीरजापुर में चयनित पीपीवीएस को जिला क्षय रोग अधिकारी व अरूण कुमार मिश्र प्रभारी जेल अधीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा कारागार के अधिकारियों/कर्मचारी एवं बन्दियों को एचआईवी टीबी, सिकलिस एवं एसटीआई के जागरूकता के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
दुर्गेश कुमार रावत, जिला टीबी/एचआईवी कोआर्डिनेटर द्वारा टीबी रोग के लक्षण बचाव व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा वहाँ पर उपस्थित पीपीवीएस को अधिक से अधिक संदिग्ध क्षय रोगियों /बन्दियों को चिन्हित करके उनका बलगम परीक्षण व उपचार कराने के लिये प्रेरित किया गया।
श्रीमती सुमन राय आईसीटीसी काउन्सलर जिला अस्पताल (पुरूष) द्वारा एचआईवी/एड्स के लक्षण, कारण, बचाव व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर श्रीमती श्रुति उपाध्याय, एसटीआई काउन्सलर द्वारा सिफलिस तथा यौन जनित रोगों के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में बिस्तार रूप से बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल, पीपीएम यूपीएनपी प्लस द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीपीवीएस (चयनित) को प्रभारी जेल अधीक्षक अरूण कुमार मिश्र द्वारा प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला कारागार मीरजापुर के चिकित्साधिकारी डा0 रमाकान्त राव, डिप्टी जेलर सुबाष चन्द यादव एवं बीसीजी के टीम लीडर रामजीत निषाद तथा जिला कारागार मीरजापुर के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।