₹ 5.5 लाख के हेरोईन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन मे सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली कटरा थाना क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त मनोज कसेरा पुत्र ओम प्रकाश कसेरा निवासी किशुन प्रसाद की गली थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 5 लाख 50 हजार रूपये) बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
500 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन के सोमवार को उनि आशुतोष सिंह ने मय पुलिस बल मुखबिर की सूचना पर पड़री थाना क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त शनि बिन्द पुत्र रामपति बिन्द निवासी जसोवर पहाड़ी थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।