0 मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बैंको के पदाधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओ में सहयोग प्रदान करें ताकि उद्यमी अपने उद्योगो को आगे बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगो को रोजगार दे सकें। मण्डलायुक्त ने आज आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये मण्डल के तीनो जनपदो के प्रबन्धक लीड बैंको निर्देशित करते हुये कहा कि बैंको से समन्वय स्थापित कर उद्योग लगाने हेतु लघु एवं मध्यम उद्यमियो को ऋण वितरण कराना सुनिश्चित कराये।
बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजनान्तर्गत बताया गया कि जनपद मीरजापुर में 74 लक्ष्य के सापेक्ष 84 प्रेषित प्रार्थना पत्रो में 12 की स्वीकृति व 05 ऋण वितरण इसी प्रकार जनपद भदोंही में 48 लक्ष्य के सापेक्ष 62 प्रेषित प्रार्थना पत्रो में 14 की स्वीकृति व 05 ऋण वितरण तथा जनपद सोनभद्र में 44 के सापेक्ष 104 प्रार्थना पत्रो को प्रेषित जिसमें से 09 व 04 ऋण वितरण किया गया। इसी प्रकार ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत जनपद मीरजापुर में 52 लक्ष्य के सापेक्ष 65 प्रार्थना पत्रो को विभिन्न बैको में प्रेषित किया गया 13 स्वीकृति प्रदान करते हुये 06 पर वितरण की कार्यवाही की गयी।
इसी प्रकार भदोही में 124 लक्ष्य के सापेक्ष 86 प्रेषण किया गया 20 स्वीकृति प्रदान करते हुये 13 पर वितरण की कार्यवाही एवं जनपद सोनभद्र में 06 लक्ष्य के सापेक्ष 18 प्रार्थना पत्र को विभिन्न बैको में प्रेषित किया गया जिस 02 की स्वीकृति की गयी। इसी प्रकार पी0एम0ई0जी0 योजना की भी समीक्षा की गयी। मण्उलायुक्त द्वारा सभी लीड बैंक प्रबन्धको को कहा गया कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुये ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
उप पुलिस महानिरीक्षक राकेश प्रकाश सिंह ने कहा कि उद्यमियो को पुलिस सम्बन्धी कोई समस्या हो तो तीनो जनपदो के उद्यमी अवगत कराये तत्काल निस्तारण कराया जायेगा।
बैठक मेें पुलिस अधीक्षक भदोही, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह, मीरजापुर व सोनभद्र के लीड बैंक प्रबन्धक, उद्योग कोपरेटिव के प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।