0 अधिकारियो को हर स्तर पर राहत मुहैया कराने का दिया गया निर्देश
0 प्रभावित फसलो एवं आबादी का सर्वे कराने का निर्देश
0 तहसील सदर में 57 नाव एवं 09 मोटरबोट संचालित, 6935 लंच पैकेट व 115 राशन किट का वितरण
0 तहसील चुनार में 43 नाव व 17 मोटरबेाट संचालित, 110 राशन किट व 500 लंच पैकेट का वितरण
मीरजापुर।
गंगा के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक स्तर पर सतर्कता एवं राहत उपलब्ध कराने के के उद्देश्य से बाढ़ से सम्बन्धित सभी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये स्वयं भी निगरानी की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियो से कहा है कि बाढ़ से प्रभावित लोगो में राहत सामाग्री व राशन पैकेट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाए तत्काल उपलब्ध करायी जाय उन्होने कहा कि जहाॅ पर नाव/मोटरबोट की और आवश्यकता हो तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रो में उप जिलाधिकारी की देख रेख में राहत शिविर बनाकर लोगो रखा जाय राहत शिविर में सभी सुविधाए उपलबध हो।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने आज दिनांक 29.8.2022 के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि को जनपद मीरजापुर मे सम्भावित बाढ़ का परिदृश्य गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर 76.724 मीटर गंगा नदी का वर्तमान जलस्तर 4.00 बजे 78.06 मीटर, गंगा नदी का खतरे का जलस्तर 77.724 मीटर, जलस्तर में वृद्धि का दर -15 से0मी0 प्रति घण्टा हैं।
तहसील सदर में प्रभावित ग्राम कुल 102 ग्राम प्रभावित हैं जिनमे आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम 13 है। प्रभावित मुजेहरा कला, मुजेहरा खुर्द, हरसिंहपुर मल्लेपुर, आहोपुर, दुल्लह पट्टी, मवईया, मिश्रधाप, मझरा द्वितीय, भटौली, चैकट, बेलवन एवं बरैनी) फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम 10 हैं एवं केवल फसल प्रभावित ग्राम 78 हैं, केवल आवागमन प्रभावित ग्राम एक है।
तहसील सदर में राहत कार्य प्रभावित ग्रामों में कुल 57 नाव एवं 9 मोटरबोट संचालित है, बाढ़ प्रभावितों ग्रामो में कुल 6935 लन्च पैकेट एवं 115 राशन किट वितरित किये गये है। तहसील सदर मे 14 बाढ़ चैकियां क्रियाशील है जिनमे समस्त सम्बन्धित विभाग के कार्मिकों की ड्यूटी बाढ़ चैकी के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में बाढ़ प्रबन्धन हेतु लगायी गयी है । विस्थापितों हेतु 03 राहत शिविर (महेश भट्टाचार्य इण्टर कालेज अकोढ़ी, एस0के0कन्या महाविद्यालय तिलठी, पूर्व माध्यमिक विध्यालय मुजेहरा कला) संचालित है
इसी प्रकार तहसील चुनार में प्रभावित ग्राम कुल 106 ग्राम प्रभावित हैं जिनमें आवागमन व कृषि प्रभावित ग्राम 10 है, केवल फसल प्रभावित ग्राम 76 है, आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित 20 है। प्रभाविजत ग्राम समसपुर, धौरहरा, भौरही, भरपुर, नागरपुर, टम्मलगंज, जलालपुरमाफी, बगही, धरमपुर, भवानीपुर, गांगपुर शिवपुर, नियामतपुरखुर्द, गोविन्दपुर, धनैता, बिदापुर, डोमनपुर, भगीरथपुर, शिल्पी, पिपराही हैं ।
तहसील चुनार मे राहत कार्य प्रभावित ग्रामों मे कुल 43 नाव व 17 मोटरबोट संचालित है एवं प्रभावितों में 110 राशन किट एवं 500 लंच पैकेट वितरित किये गये है। तहसील चुनार में 23 बाढ़ चैकियां कियाशील है जिनमे समस्त सम्बन्धित विभाग के कार्मिकों की ड्यूटी बाढ़ चैकी के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में बाढ़ प्रबन्धन हेतु लगायी गयी है विस्थापितों हेतु 01 राहत शिविर (प्राथमिक विद्यालय, अदलपुरा ) संचालित है ।
जनपद स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम मे किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए निम्नांकित दूरभाश संख्या 05442 – 253630, 256357 पर सूचना दी जा सकती है। बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य हेतु जनपद में एन0डी0आर0एफ0 की टीम को बुलाया गया है। उक्त प्रभावित ग्रामों मे जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उपजिलाधिकारी सदर एवं चुनार तथा तहसीलदार सदर एवं चुनार द्वारा निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी सदर एवं चुनार द्वारा मैरुण्ड ग्राम के प्रभावीत मकानो कि आबादी को विस्थापित करने के आवश्यक प्रबन्ध किये गए है।