जन सरोकार

अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु नगर पालिका चुनार को कूड़े की छटाई व थ्रेडिंग के लिये उपकरण खरीदने की दी गयी स्वीकृति

मीरजापुर

नगर पालिका परिषद चुनार के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय मैटेरियल रिकबरी फैसेलिटी सेंटर पर मशीनो व उपकरणो क्रय करने हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक आहूत की गयी।

बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद चुनार के द्वारा बताया गया कि सिविल निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात अग्रेतर एम0आर0एफ0 के समुचित संचालन एवं निकाय में जनित होने वाले सूखे कूड़े की छटाई, थ्रेडिंग तथा बेलिंग करने की न्यूनतम सुविधा विकसित किये जाने के लिये एम0आर0एम0 में उपयोग लायी जाने वाली मशीनो एवं उपकरणो को क्रय किये जाने का प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जिसमें पेइंग मशीन, फ्लैट सेगीग्रेशन, कनवेयर बेल्ट, फटका मशीन, थ्रेडिंग मशीन सेडर, हाइड्रोलिक बेल प्रेस मशीन तथा ट्राईसाइकिल विथ विंस, हत्थु ठेला, ट्विबिन डस्टबिन, काम्पेक्टर डस्टबिन तथा डम्बर डस्टबिन सहित अन्य उपकरणो का प्रस्ताव दिया गया। जिसका समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। गठित समिति में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी सहित तकनीकी सदस्य उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!