मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा प्रातः 11.25 बजे आकस्मिक रूप से जिला महिला चिकित्सालय, मीरजापुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला अस्पताल डा0 संजय पाण्डेय उपस्थित रहे। सर्व प्रथम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि डा0 रिंकू कुशवाहा, चिकित्साधिकारी द्वारा दिनांक 17.08.2022 से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है। पृच्ठा करने पर सी0एम0एस0 द्वारा बताया गया कि इन्होंने अपना त्याग पत्र मुख्यालय का भेजा है, जिसकी प्रतिलिपि मुझे प्राप्त है।
मेडिकल कालेज स्टाफ की उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में डा0 दिव्या (एन0पी0जी0), चिकित्साधिकारी (दिनांक 31.08.2022) तथा साक्षी सिंह, स्टाफ नर्स (दिनांक 30 व 31.08.2022) अनुपस्थित पायी गई। सी0एम0एस0 द्वारा बताया गया कि साक्षी सिंह-स्टाफ नर्स कल आयीं थीं परन्तु उनके द्वारा हस्ताक्षर नहीं बनाया गया है। महिला चिकित्सालय में संविदा पर तैनात कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि डा0 फरहा जैदी-चिकित्साधिकारी, श्रीमती सोनम यादव-स्टाफ नर्स, श्रीमती रेखा-ए0एन0एम0 पूरे माह अगस्त, 2022 में अनुपस्थित हैं। पृच्छा करने पर सी.0एम0एस0 द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इसके अतिरिक्त डा0 ज्योतिमा श्रीवास्तव- चिकित्साधिकारी दिनांक 22.08.2022 से अनवरत अनुपस्थित हैं। श्रीमती सविता श्रीवास्तव -काउन्सलर, श्रीमती ऊषा व शर्मीला-ए0एन0एम0 एव श्री अरूण कुमार-एकाउन्टेन्ट आज दिनांक 31.08.2022 को अनुपस्थित पाये गये।
तृतीय श्रेणी कर्मचारियों में श्री मूलचन्द वासी-फार्मेसिस्ट व श्रीमती निशा शर्मा-सिस्टर अनुपस्थित रहीं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में श्री कान्ता राम व श्रीमती प्रीति जायसवाल अनुपस्थिन पायी गयी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें तथा पूरे माह अनुपस्थित रहे चिकित्सक एवं कर्मचारी के सम्बन्ध में साक्ष्यों सहित आख्या दें। आपरेशन थिएटर- निरीक्षण के समय डा0 किरनकला व डा0 मंजूलता-चिकित्साधिकारी एवं श्रीमती कलावती व श्रीमती रंजना-स्टाफ नर्स उपस्थित थीं। मौके पर अपरेशन किया जा चुका है और टांका लगाने आदि की कार्यवाही की जा रही है। फार्मेसी कक्ष- निरीक्षण में स्टाक पंजिका, इन्डेन्ट पंजिका का अवलोकन किया गया गया। दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में सी0एम0एस0 द्वारा बताया गया कि वर्तमान में सभी प्रकार दवाएॅ उपलब्ध हैं। माह-सितम्बर, 2022 तक दवाओं की कमी नहीं होगी परन्तु उसके बाद दवाएॅ नहीं रहेंगी। पृच्छा करने पर यह भी बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्राचार्य-मेडिकल कालेज को अवगत करा दिया गया है। दवाओं की आपूर्ति हेतु दिनांक 23.08.2022 को इन्डेन्ट भेजा गया था कई बार में दवाएॅ लायी जाती हैं, कल भी कुछ दवाएॅ लायी गई हैं, जिसकी स्लिप अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया गया। रैण्डम आधार पर कुछ दवाओं के स्टाक का मिलान करने पर सही पाया गया। जननी सुरक्षा योजना कक्ष- निरीक्षण के समय कक्ष में श्री आद्या प्रसाद मिश्रा, ग्राम मवैया, कोन, मीरजापुर अपनी पर्ची व कागजात के साथ मौके पर थे।
उनके द्वारा बताया गया कि अपनी बहू श्रीमती शिवानी पत्नी अर्पित कुमार का फार्म जमा करने आये हैं परन्तु बताया जा रहा है कि फार्म में ए0एन0एम0 द्वारा पूर्ण विवरण अंकित नहीं है, जिस कारण कार्यवाही नहीं हो पा रही है। श्री सुनील कुमार वार्ड ब्वाय द्वारा कम्प्यूटर पर इण्ट्री की जा रही है। पृच्ठा करने पर सी0एम0एस0 द्वारा बताया गया कि इस वर्ष अब तक कुल 2085 आवेदन पत्र जमा हुए हैं और दिनांक 26.08.2022 तक कुल 1886 लोगों का भुगतान हुआ है। शेष लाभार्थियों को भुगतान न होने के सम्बन्ध में बताया गया कि लगभग 600 आवेदन पत्रों में कोई न कोई कमी है, जिस कारण आन-लाइन इण्ट्री न होने से भुगतान नहीं हो पाया है। यह स्थिति उचित नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इसे स्वंय देखें और प्रत्येक लाभार्थी का फार्म पूर्ण कराते हुए समय से भुगतान सुनिश्चित करायें।
आयुष्मान कक्ष- निरीक्षण के समय निशान्त दिवेदी व भगीरथ तिवारी-संविदा कर्मी उपस्थित रहे। पृच्छा करने पर बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 38 व्यक्तियों का इलाज आयुष्मान कार्ड केे माध्यम से किया गया है। सर्जिकल एवं सामान्य वार्ड- सर्जिकल वार्ड में निरीक्षण के समय 05 मरीज भर्ती है। भर्ती महिलाओं से दवा, इलाज, खाना-पीना आदि के सम्बन्ध में पूछने पर किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। वार्ड का शौचालय गंदा पाया गया। निर्देश दिया गया कि इसे तत्काल साफ कराया जाये। सामान्य वार्ड में 18 मरीज भर्ती हैं। श्रीमती रीना पत्नी बच्चेलाल, ग्राम लोहंदी खुर्द (मरीज) से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि कल बच्चा हुआ है, आज डिस्चार्ज हो रहे हैं। खाना मिला कि नहीं पूछने पर बताया गया कि कुछ नहीं मिला। इस सम्बन्ध में सी0एम0एस0 द्वारा बताया गया कि खाने आदि का टेण्डर समाप्त हो गया है, जिस कारण कुछ व्यवस्था कर नाश्ता आदि दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा टेण्डर प्रक्रिया की जा रही है।
कन्या सुमंगला योजना और आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला है कि नहीं, पूछने पर रीना (मरीज) को इन योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सामान्य वार्ड के बरामदे में खराब कूलर, टूटी कुर्सी-मेज आदि कबाड़ रखा पाया गया। पृच्छा करने पर सी0एम0एस0 द्वारा इसे हटा देने की बात बतायी गई। निर्देश दिया गया कि इसे कहीं अन्यत्र रखवायें और नियमानुसार इसे डिस्पोज-आफ करा दें। सर्जिकल वार्ड के पीछे की ओर से बाहर निकलने पर बगल की चहारदीवारी में काफी कचरा व गन्दगी पाई गयी, पृच्छा करने पर सी0एम0एस0 द्वारा बताया गया कि मलेरिया और फाइलेरिया का आफिस है और उसी की गन्दगी है। निर्देश दिया गया कि सर्जिकल वार्ड के पास गन्दगी होना ठीक नहीं है, सफाई कर्मी को लगाकर इसे तत्काल साफ करायें और चूने का छिड़काव करायें। बाह्य रोग विभाग- निरीक्षण के समय ओ0पी0डी0 चल रही है। डा0 ममता सिंह, डा0 नीलिमा वर्मा, डा0 वन्दना आदि चिकित्सक मरीजों को देख रही हैं। चिकित्सक के कक्ष में एक साथ कई मरीज के चले जाने पर भीड़ हो जाती है और कक्ष में बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होती। इस सम्बन्ध में पृच्छा करने पर सी0एम0एस0 द्वारा बताया गया कि ओ0पी0डी0 में भीड़ अधिक होने से मना करने के बावजूद लोग चिकित्सक कक्ष में एक साथ चले जाते हैं।
सुरक्षा गार्ड के सम्बन्ध में बताया गया कि कमाडेन्ट होमगार्ड को पत्र लिखा गया है। दवा कक्ष के बाहर श्रीमती बेबी अनीता दवा ले रही थीं, पूछने पर बताया गया कि चिकित्सक द्वारा मल्टीविटामिन का ड्राप लिखा गया है परन्तु आज नहीं मिला। मेडिकल स्टोर इन्चार्ज द्वारा बताया गया कि इन्डेन्ट किया है, एक-दो दिन में आ जायेगा तब इसको दे दिया जायेगा। स्टोर में सभी एण्टीबाॅयटिक दवाएॅ उपलब्ध हैं। पैथालाॅजी लैब- निरीक्षण के समय सी0एम0एस0 द्वारा बताया गया कि सभी जांच की जाती है। लैब में त्ठैए ज्ञथ्ज्ए छथ्ज्ए ब्ठै की मशीन है परन्तु माह-फरवरी, 2022 से ही डध्ै च्व्ब्ज् द्वारा रसायन एवं लैब अेक्नीशियन उपलब्ध न कराने से गभवती महिलाओं एवं अन्य मरीजों को सी0बी0सी0 जांच नहीं हो पा रही है। इन मशनों का संचालन राज्य स्तर से अनुमोदित फर्म डध्ै च्व्ब्ज् का अनुबन्ध समाप्त हो जाने से लैब टेक्नीशियन की सेवाएॅ समाप्त कर दी गयीं, जिस कारण जांच बाधित है, इस हेतु प्रचार्य- माॅ वि0स्व0शा0रा0चि0महाविद्यालय को पत्र पे्रषित किया जा चुका है। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्राचार्य- माॅ विन्ध्वासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर को निर्देशित किया जाता है कि उक्तानुसार पायी गई कमियों का निराकरण कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही की आख्या एक पक्ष के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।