रेल समाचार

मिर्जापुर जीआरपी की बडी सफलता: रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति के बैग से ₹ 36.12 लाख किये बरामदगी

0 इन्सपेक्टर Income tax office इनवेस्टिगेशन टीम इलाहाबाद को विधिक कार्यवाही हेतु किया सुपुर्द

मिर्जापुर। 


दिनांक-31.07.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री एस.के सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिग एरिया एवं ट्रेनो मे घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवेश कुमार सिंह के निर्देशन मे उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर व उ0नि0 जगदीश सिंह यादव हमराह हे0का0 चोखेलाल पाण्डेय, हे0का0 मो0 इरशाद व का0 नागेन्द्र भारद्वाज थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा PF No. 2 स्वचलित सीढ़ी पर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर वहद थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा दिनांक 31.08.2022 को 01 संदिग्ध व्यक्ति ओम प्रकाश बिन्द S/O विपत बिन्द R/O लोहदी कला थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर उम्र 38 वर्ष को लाया गया।

व्यक्ति के कब्जे से काले रंग का पिट्ठू बैग मे कुल 36,12000/- रूपया (500×61 बण्डल 100 की व 500×38 नोट, 500×39 नोट, 500×35 नोट, 500×45 नोट, 500×57 नोट, 500×68 नोट, 500×42 नोट, व 2000×200 (नोट कुल छत्तीस लाख बारह हजार रूपया) बरामद हुआ । विधिक कार्यवाही हेतु श्री अरविन्द चौहान सहायक आयकर निदेशक (जाँच) इलाहाबाद को सूचना दिया गया । सूचना के आधार पर जितेन्द्र यादव इनकम टैक्स आफिसर मो0न0 -8005447038 मय टीम सौरभ सिंह इनकम टैक्स इन्सपेक्टर, अजय कुमार इनकम टैक्स इन्सपेक्टर Income tax office इनवेस्टिगेशन टीम इलाहाबाद को विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

।

संदिग्ध व्यक्ति का नाम पता-
ओम प्रकाश बिन्द S/O विपत बिन्द R/O लोहदी कला थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर उम्र 38 वर्ष
माल बरामदगी का विवरण –
संदिग्ध व्यक्ति ओम प्रकाश बिन्द S/O विपत बिन्द R/O लोहदी कला थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर उम्र 38 वर्ष के कब्जे से काले रंग के पिट्ठू बैग मे कुल 36,12000/- रूपया (500*61 बण्डल 100 की व 500*38 नोट, 500*39 नोट, 500*35 नोट, 500*45 नोट, 500*57 नोट, 500*68 नोट, 500*42 नोट, व 2000*200 (कुल छत्तीस लाख बारह हजार रूपया) बरामद हुआ –
बरामदगी – कुल 36,12000/- रुपये

बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर
2. उ0नि0 जगदीश सिंह यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर
3. हे0का0 चोखेलाल पाण्डेय थाना जीआरपी मिर्जापुर
4. हे0का0 मो0इरशाद खाँ थाना जीआऱपी मिर्जापुर
5. का0 नागेन्द्र भारद्वाज थाना जीआऱपी मिर्जापुर

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!