0 आठ सेंटीमीटर प्रतिघण्टे की दर से घट रहा गंगा का जल स्तर
मीरजापुर।
जनपद में बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा प्रत्येक प्रभावित गाॅव में स्वयं निगरानी करते हुये सम्बन्धित अधिकारियो को प्रत्येक स्तर राहत वितरण कार्य के निर्देश दिये गये हैं। प्रभावित ग्रामो में स्वयं जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर व चुनार के द्वारा निरन्तर निरीक्षण व पर्यवेक्षण किया जा रहा हैं। प्रभावित को राशन किट व लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा हैं। इसी प्रकार प्रभावित पशुओ को भी प्रत्येक स्तर राहत पहुॅचाने के निर्देश दिये गये हैं।
इस क्रम मे अपर जिलाधिकारी वि/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में संभावित बाढ़ का परिदृश्य 01 सितम्बर 2022 04 बजे गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर- 76.724 मीटर,
गंगा नदी का खतरे का जलस्तर- 77.724 मीटर, दिनांक- 01 सितम्बर 2022 को 04 बजे वर्तमान जलस्तर- 76.02 मीटर, घटोतरी दर- -8 सेटीमीटर प्रतिघण्टा, नदी खतरे के निशान से 1.544 मीटर नीचे आ गयी है एवं चेतावनी जलस्तर से 54.4 सेंटीमीटर नीचे आ गयी है।
जनपद मीरजापुर में बाढ़ प्रभावितों के मध्य पशु राहत का आंकडे की जानकारी देते हुये बताया कि अब तक कुल 1803 (छोटे एवं बड़े) पशुओं का उपचार किया गया, अब तक कुल 14165 पशुओं का टिकाकरण किया गया है एवं अब तक कुल 1663 पशु प्रभावित हुये हैं, जिनके लिये आवश्यकता अनुसार राहत के प्रबंध किये गये हैं।
बाढ़ कंट्रोल रूम की कार्यशैली की जानकारी देते हुये बताया कि बाढ़ प्रभावितों के मध्य राहत पहुंचाने हेतु जनपद एवं तहसील स्तरीय बाढ़ कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिनमें प्राप्त शिकायतों के समाधान कि समीक्षा निरंतर जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारां कि जाती है स जिला बाढ़ कंट्रोल रूम (05442-253630ध् 256357) में प्राप्त शिकायतों को तत्काल तहसील कंट्रोल रूम एवं संबंधित बाढ़ चैकी में सूचित किया जाता है तदोपरांत, जिला कंट्रोल रूम निरंतर शिकायतकर्ता एवं संबंधित विभाग से शिकायत के निस्तारित होने तक संपर्क में रहता है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर प्रभावित ग्राम-146, प्रभावित ग्राम का विवरण- आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-08, हरसिंहपुर, मल्लेपुर इत्यादि, केवल फसल प्रभावित ग्राम-138, लेडु, चपउर कला इत्यादि। राहत के बारे में बताया कि 20 नाव संचालित, 24058 लंच/डिनर पैकेट वितरित, 316 राशन किट वितरित। उन्होने बताया कि विस्थापितों के लिए राहत शिविर हेतु निर्धारित स्थल महेश भट्टाचार्य इंटर कालेज, अकोढी, एस. के. कन्या महाविद्यालय तिलठी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजेहरा कला स्थित गोहानी में की गयी हैं।
अपर जिलाधिकारी ने तहसील चुनार के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि प्रभावित ग्राम-116, प्रभावित ग्राम का विवरण- आवागमन व फसल प्रभावित-15, पसियाही, धन्नुपुर, इत्यादि। केवल फसल प्रभावित-101 सरैया, नियमतपुरकला इत्यादि। राहत कार्य के बारे में बताया कि राहत-20 नाव व 8 मोटर वोट संचालित, 510 राशन किट वितरित 5720 लन्च पैकेट वितरित एवं विस्थापितों के लिए राहत शिविर हेतु निर्धारित स्थल प्राथमिक विद्यालय अदलपुरा, प्राथमिक विद्यालय पाहो, प्रभावितों के लिए संचालित किचन, पंचायत भवन खैरा, पी0डी0एन0डी0 इण्टर कालेज चुनार,प्राथमिक पाठशाला बगहीं में की गयी हैं।
प्रभावित ग्रामों में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उपजिलाधिकारी सदर एवं चुनार तथा तहसीलदार सदर एवं चुनार द्वारा निरंतर निरक्षण पर्यवेक्षण किया जा रहा है। बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य को जनपद में बुलाई गयी छक्त्थ् कि टीम के माध्यम से किया जा रहा। उपजिलाधिकारी सदर एवं चुनार के स्तर पर बाढ़ प्रभावित मकानों कि आबादी को विस्थापित करने कि समस्त आवश्यक व्यावस्ताएँ कि गयी हैं। मरून्ड ग्राम के प्रभावितों को राशन किट वितरित कि जा रही है जिसमें निम्नांकित सामग्री हैं। राशन खाद्य सामाग्री में लाई 05 किग्रा, भुना चना 02 किग्रा, गुड़ 01, किग्रा, बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस 01 पैकेट, मोमबत्ती एक पैकेट, नहाने साबुन- 02 पीस, आटा-10 किग्रा, आलू10 किग्रा, चावल-10 किग्रा, अरहर दाल-2 किग्रा, नमक-0.5 किग्रा, हल्दी- 250 ग्राम, मिर्च-250 ग्राम, धनिया/सब्जी मसाला- 250 ग्राम, रिफाइंड एक लीटर रखा गया हैं जिसे प्रभावितो को वितरण किया गया।