एजुकेशन

यूनिसेफ तथा एक्शन एड एसोसिएशन संग डीपीओ बाल एवम् पुष्टाहार ने की बैठक

मिर्जापुर। 
 गुरुवार को विकास भवन में बाल एवम पुष्टाहार विभाग कार्यालय में डीपीओ वाणी वर्मा तथा सीडीपीओ के साथ यूनिसेफ एवं एक्शनएड एसोसिएशन लखनऊ के शिक्षा विशेषज्ञ रित्विक पात्रा एवं  प्रोजेक्ट ऑफिसर नाजिश नजमी ने  नई पहल के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा, जिला सहायक जिला समन्वयक कृपाशंकर के साथ बैठक की।
रित्विक ने ब्लॉक नारायणुर के ग्राम पंचायत रायपुरिया में सात आंगनबाड़ी केंद्र हैं। सात आंगनवाड़ी केंद्र नियमित संचालित नियमानुसार किया जाता है। इसका अवलोकन करने के बाद यह निकल कर आया कि कार्य बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर के समक्ष सराहना की साथ ही साथ यह भी बताया कि मिर्जापुर जिले के 2668 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को मार्च माह में शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा पोषण के विषय पर प्रशिक्षण यूनिसेफ टीम के द्वारा दिया गया हैं।
साथ ही अभी भी जितने आंगनवाड़ी केंद्र के के पास कक्षा संचालित करने के लिए सुरक्षित कमरा तथा स्थान नहीं है, उनका सूची तैयार करने तथा उस पर कार्य करने के विषय पर बात किया गया। नई पहल टीम इसमें पूर्ण रूप से सहयोग करेगी तथा पंचायत विद्यालय के माध्यम से कच्छ कमरा इत्यादि व्यवस्था करके संचालित करने के लिए व्यवस्था किया जाएगा। इन इत्यादि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!