0 लक्ष्य न उलझन होने पाये कदम मिलाकर चल, मंजिल तेरी कदम चूमेगी, आज नही तो कल -केशव प्रसाद मौर्य
0 उप मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना के छात्र-छात्राओ सम्बोधित कर किया उत्साहवर्धन
मीरजापुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान जे0एस0 जुबली इण्टर कालेज में संचालित मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट अभ्युदय योजना में निशुल्क कांेचिंग प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओ को सम्बोधित कर उत्साहवर्धन किया। उन्होने एक गीत की लाइन के माध्यम से ‘‘ लक्ष्य न उलझन होने पाये कदम मिलाकर चल, मंजिल तेरी कदम चूमेगी आज नही तो कल’’ को सुनाते हुये कहा कि हमारे प्रदेश के अन्दर दूर दराज के गाॅव में गाॅव के बच्चो के अन्दर अदभुत क्षमता है कि यदि उन्हे अवसर मिल जाये तो बढ़ी से बढ़ी सफलता को प्राप्त करके वे परिवार जिला व प्रदेश के लिये समर्पित करने का साहस कर सकता हैं।
उन्होने कहा कि अध्यनरत छात्र कोचिंग करने के लिये बाहर जाते थे जिसमें बढ़ी संख्या में फीस व पैसा व्यय होता है गाॅव के दूर दराज के गाॅवो के अधिकांश ऐसे भी छात्र है जिनके अन्दर कुशल प्रतिभाए होते हुये भी वे आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कोचिंग नही कर पाते थे उसी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ऐसे छात्रो के लिये निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दिलाने के लिये अभ्युदय प्रारम्भ की गयी है। उन्होने कहा कि जनपद मीरजापुर में संज्ञान मंे आया है कि अभ्युदय योजना के कोचिंग में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक व अन्य वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा आ करके प्रतियोगी परीक्षाओ के तैयारी के लिये टिप्स दिये जा रहे है इससे छात्र-छात्राओ को काफी हद तक फायदा मिलेगा।
उन्होने कहा कि ऐसे भी छात्र-छात्राए है व ऐसी बेटिया है जो पारिवारिक जीवन में व्यस्त होने के बावजूद भी तैयारी करती है तथा प्रतियोगिताओ में सफलता प्राप्त करती है। उन्होने यहाॅ के अधिकारियो की प्रंशंसा करते हुये कहा कि जो इस कोचिंग में आकर अपना अमूल्य समय प्रदान कर रहे है वे बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि गरीब से गरीब से बच्चा है वह पढ़ना चाहता है तो कई ऐसे माता पिता है जो कड़ी मेहनत करते हुये उन्हे पढ़ाया है और वे सफलता प्राप्त किये है। उन्होने कहा कि कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ने की लालसा हो तो कुछ भी असम्भव नही हैं।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने अभ्युदय योजना के बारे में उप मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने उप मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुये बताया कि अभ्युदय योजना में निशुल्क कोचिंग ले रहे छात्र शुभम दूबे, विनीत कुमार, यू0पी0पी0एस0 प्री 2021 तथा शुभम गुप्ता व महार्षि यू0पी0पीएस0प्री0 2022 एवं सुहानी शुक्ल व हर्षित गुप्ता नीट परीक्षा, सुमित कुमार, हर्ष त्रिपाठी, शास्वत तिवारी जे0ई0ई तथा अभय उपाध्याय अन्तिम चयनित लोवर पी0सी0एस0 की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की हैं।
तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र एवं प्राचार्य जुबली कालेज राजेन्द्र तिवारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवा डाॅ विनोद विन्द, अध्यक्ष नगर पालिका मनोज जायसवाल सति अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।