मड़िहान, मीरजापुर।
जोगिया दरी में डूबे दो युवकों का शव दूसरे दिन कड़ी मसक्कत के बाद निकाला गया गहरे पानी से शव निकलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी। देवरी कला गांव निवासी एक ही परिवार के पांच लोग गुरुवार को ददरी गांव स्थित जोगिया दरी में पिकनिक मनाने गए थे। दोपहर बाद भारी बारिस के चलते जोगिया दरी में अचानक पानी बढ़ गया। जिससे आशीष यादव पुत्र महेश25वर्ष, आकाश पुत्र जगदीश यादव 24, दीपक पुत्र दिवाकर यादव 34, अरबिंद पुत्र मुन्ना यादव 35 वर्ष व सुदेश पुत्र लालबहादुर फंस गए। वहाँ से निकलने के प्रयास में सभी लोग बहने लगे।
बताया जाता है कि एक दूसरे को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन पहाड़ी नाले के पानी का बेग अधिक होने से सभी लोग फिसल कर गहरे पानी मे चले गए। चीखपुकार पर दीपक, सुदेश व अरबिंद को तो ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया था देखते ही देखते आशीष व आकाश दह में डूब गए। घटना की सूचना पर मड़िहान उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार फूलचन्द यादव, मड़िहान इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए। लापता दोनो युवकों की तलाश का प्रयास किया गया लेकिन अंधेरा होने के कारण वापस होना पड़ा।
दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह पहुँचे परिजन तो आकाश का शव उतराया था। पानी से निकालने के बाद आशीष की खोज में लग गए। उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में डियूटी होने से अधिकारी तो नही पहुँचे, लेकिन मड़िहान थाने से उपनिरीक्षक की निगरानी में गोताखोर की टीम खोजबीन में लगी रही।
चार घंटे कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम हताश होकर वापस लौट गई। इसके बाद भटौली घाट से दूसरी टीम को बुलाना पड़ा। शाम तक दूसरी टीम पहुँचने के पूर्व महेश का भी शव पानी के ऊपर आ गया। शव देखते ही परिवार के लोगो में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुँची मड़िहान पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बन्ध में एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि दोनो शव बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।