स्वास्थ्य

बाढ के दौरान टीबी मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले उपलब्ध कराई दवा

मिर्जापुर। 
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यू0 एन0 सिंह द्वारा जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के टीबी मरीजों के सुविधा सुविधा को मद्देनजर रखते हुए उनके दवा इलाज पर विशेष ध्यान देने हेतु अपने संबंधित कर्मचारियों को आदेशित करके कहा है कि जरूरत पड़ने पर उन प्रभावित मरीजों के घर तक दवा पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे मरीज के दवा कोर्स में गैपिंग ना हो सके।
उक्त आदेश क्रम में क्षय विभाग के विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य मानवीय कार्यों में बराबर तत्परता निभाने वाले, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा ऐसे जनहित कार्यों में हमेशा विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले कछवा, क्रिश्चियन हॉस्पिटल का सहयोग लेकर कछवा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव पसियाही, अगियावीर, फुलहा, रामगढ़ आदि क्षेत्र के टीबी मरीजों से उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य वह उपलब्ध दवा इत्यादि  की जानकारी ली गई।
वही क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवा द्वारा इलाज पर चल रहे कई मरीजों को खाद्य सामग्री भेंट करते हुए उन्हें पूरे इलाज अवधि तक ऐसे ही सहयोग देते रहने का वादा किया गया तथा उनके द्वारा पांच टीबी मरीजों को पुनः गोद लेने का भी सराहनीय कार्य किया गया। कार्यक्रम में क्षय विभाग के कछवा एसटीएस प्रदीप कुमार व क्रिश्चियन हॉस्पिटल के प्रबंधक रामचंद्र राम, डॉक्टर जॉर्ज, रामपाल, प्रेम कुमार आदि सहयोग में उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!