विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण के कार्यो की निदेशक ने की समीक्षा

0 मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक मे मिर्जापुर सोनभद्र भदोही के अधिकारी हुए शामिल
0 निर्माणाधीन शॉप तथा पॉलिथीन बैंक, व्यक्तिगत शौचालयों का किया निरीक्षण

मिर्जापुर।

निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश डा. अनुज झा द्वारा विंध्याचल मण्डल मीरजापुर में मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक कोर्णाक होटल के सभागार में आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त विंध्याचल मण्डलश्री योगेश्वर राम मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, भदोही, सोनभद्र, उपनिदेशक पंचायत स्टेट नोडल, उपनिदेशक पंचायत योजना खंड, उपनिदेशक पंचायत विंध्याचल मण्डल राम जियावन, जिला पंचायत राज अधिकारी मीरजापुर अरविन्द कुमार, सोनभद्र, भदोही, क्वाडिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव, सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत, चयनित ग्राम पंचायतों के सचिव व प्रधान तथा ब्लाक आपरेटर उपस्थित रहे।
बैठक में निदेशक द्वारा मंडल के समस्त चयनित ग्रामों में ओ.डी.एफ. प्लस हेतु  संशोधित कार्य योजना के अनुसार गतिविधियों के लक्ष्य एवं पूर्ति की प्रगति की समीक्षा की गई। जनपद स्तर से धनराशि आवंटन के बाद ग्रामों में व्यक्तिगत नाडेप, सामुदायिक नाडेप, सामुदायिक वर्मी कम्पोस्टिंग, कचरा वाहन (ई-साइकिल/ई-रिक्शा), आर.आर.सी.व्यक्तिगत सोकपिट, सामुदायिक सोकपिट, लीच पिट, सिल्ट कैचर, फिल्टर चैम्बर, का निर्माण मानक अनुरुप एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने हेतु  निर्देशित किया गया।
।
इसके अतिरिक्त पंचायत गेटवे, जाफेंसिग, अंत्येष्ठि स्थलो का निर्माण एक सप्ताह में पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए गये। साथ ही छाती पंचायत गेटवे में मिर्जापुर डिविजन प्रदेश में प्रथम स्थान पर है जियो फेंसिंग में दूसरे स्थान पर है कैप के व्यक्तिगत शौचालय में दिए गए कैप की फिटिंग में मिर्जापुर डिविजन सेकंड स्थान पर है इत्यादि कार्यों में मिर्जापुर डिवीजन की प्रगति प्रदेश में प्रथम द्वितीय स्थान पर रही है इसके लिए निदेशक द्वारा इसकी सराहना की गयी।
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य मण्डल गांव के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रत्येक गांव में भूमिगत नालियों का निर्माण खाद गड्ढे का निर्माण कंपोस्ट पिट कूड़ा घर का निर्माण डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था ट्राई साइकिल ई-रिक्शा की व्यवस्था डस्टबिन की व्यवस्था एवं प्रत्येक भरोसे यूजर चार्ज लेते हुए योजना में लगाए गए कर्मचारियों का मानदेय देने की व्यवस्था आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
  शासन द्वारा निर्धारित स्टीमेट डिजाइन के अनुसार कार्य कराते हुए समय अंतर्गत 2 माह के अंदर तीनों जनपद के मण्डल गांव के कार्यों को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
 मडण्लायुक्त द्वारा तीनों जनपद के उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसकी सघन समीक्षा एवं निरीक्षण करें तथा आवश्यक कमियों को दूर कराएं एवं टीम बनाकर कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराएं तथा समय अंतर्गत सभी परियोजना को सभी लोग पूर्ण करें यदि किसी भी प्रकार की कोई कमियां पाई गई तो संबंधित के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मण्डलायुक्त के अलावा मिशन निदेशक, तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एसएन सिंह नोडल स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लखनऊ, श्योगेंद्र कटिहार, राम जीयावन, उपनिदेशक पंचायत विंध्याचल मंडल तीनों जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कंसलटेंट डीपीएम एवं एडीपीएम तथा मण्डल ग्राम के प्रधान एवं सचिव सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खंड प्रेरक आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!