शुभकामनाये

उग्र की धरती के वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा पंडित कमलापति त्रिपाठी पत्रकारिता एवार्ड से काशी मे सम्मानित

मिर्जापुर।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संपादक एवं दिग्गज राजनेता पंडित कमलापति त्रिपाठी और पांडेय बेचन शर्मा उग्र के घनिष्ठ संबन्ध उनकी 117 वीं जयंती के अवसर पर जीवंत हो उठे।  पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउण्डेशन ने संकट मोचन महंत, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर राममोहन पाठक की अध्यक्षता में आयोजित भव्य समारोह में पांडेय बेचन शर्मा उग्र की धरती चुनार का सम्मान करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार ओझा को पंडित कमलापति त्रिपाठी पत्रकारिता एवार्ड देकर किया है।
ओझा को मुख्य अतिथि प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र, समारोह के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रोफेसर राम मोहन पाठक एवं कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश पति त्रिपाठी ने शाल, स्मृति चिन्ह एवं 25 हजार रूपए का चेक देकर उनकी मूल्य आधारित पत्रकारिता का सम्मान किया। ओझा 1980 से पत्रकारिता एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रगण्य भूमिका का निर्वाह करते आए हैं।
धार से विपरीत जन सरोकारी पत्रकारिता के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले ओझा को इसके पहले भी महात्मा गांधी पत्रकारिता एवार्ड, जर्नलिस्ट आफ पैशन एवार्ड, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक पत्रकारिता एवार्ड सहित कई एवार्ड मिल चुके हैं। ओझा ने पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउण्डेशन के चेयरमैन राजेशपति त्रिपाठी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह मेरा सम्मान नहीं है यह पुरोधा पत्रकार पांडेय बेचन शर्मा उग्र की दिखाई राह पर चलते हुए जन सरोकारी पत्रकारिता करने  का सम्मान है, उग्र की धरती चुनार का सम्मान है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!