मिर्जापुर।
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के आदेशानुसार गठित आरपीएफ थाना मिर्जापुर प्रभारी दिनेश कुमार के देखरेख मे टीम द्वारा रेलवे के तार काट कर चोरी करने के शातिर दो अपराधियों को चोरी का रेलवे तार बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को मय माल पकड़ा गया। उनके कब्जे से लगभग 20 मीटर रेलवे केबिल की बरदमगी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण अनिल कुमार पुत्र पतालू उम्र 28 वर्ष निवासी भरूहना (अपना दल कार्यालय के पीछे) थाना देहात कोतवाली जिला मिर्जापुर और धीरज कुमार पुत्र दु:खी उम्र 27 वर्ष निवासी भरूहना (अपना दल कार्यालय के पीछे) थाना देहात कोतवाली जिला मिर्जापुर है। गिरफ्तार व बरामदगी टीम मे उप निरीक्षक गौरव, सहायक उप निरीक्षक अखिलेश कुमार तिवारी, अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल मेहताब खान, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार मिश्रा है।
इनकी गिरफ्तारी से अनावरित अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 06/2022 अंतर्गत धारा 3RP(UP) एक्ट घटना दिनांक :- 26/08/2022, मुकदमा अपराध संख्या 288/2022 अंतर्गत धारा 174 सी,147 रेलवे एक्ट दिनाक 27/08/2022, मुकदमा अपराध संख्या 289/2022 अंतर्गत धारा 174 सी,147 रेलवे एक्ट दिनाक 27/08/2022
और मुकदमा अपराध संख्या 293/2022 अंतर्गत धारा 174 सी,147 रेलवे एक्ट दिनाक घटना :- 31/08/2022 का खुलासा हुआ है। रेल की क्षति 6500/- रुपए की इनके द्वारा की गयी।