0 विंध्याचल मंडल प्रभारी श्री बुलबुल ने वृहद सदस्य अभियान को लेकर बाटी सदस्यता कीट जिससे चलाया जाएगा सदस्यता अभियान।
मिर्जापुर।
रविवार 4 सितंबर को जंगी रोड स्थित मेहंदी महावीर नाई समाज धर्मशाला मिर्जापुर में अपना दल एस की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी राजेश पटेल बुलबुल ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के निर्देश पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। हम लोग संगठन को मजबूत करने के लिए आज की बैठक हुई है। जिसमें विधानसभा, जोन, सेक्टर तथा बूथ लेवल तक जिले में बृहद सदस्यता प्रभारी बनाए गए हैं।
उनका नाम इस प्रकार है-
पूर्वी जोन सदस्यता प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, पप्पू पटेल (सूर्य प्रकाश), चंद्रेश बिंद, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, अनिल सिंह पगड़ी, पश्चिमी जोन प्रभारी सुनील सिंह प्रधान, धनेश सिंह, महेश अग्रहरी, शिवम अग्रहरी, रामाशंकर सिंह पटेल, उत्तरी जोन प्रभारी सिद्धार्थ सिंह, अमोल सिंह पटेल, सुरेश चंद बिंद, विशाल यादव, दिलीप पटेल, दक्षिणी जोन प्रभारी रामसमुझ पटेल, रामजी रामसहाय, अमित सिंह, घनश्याम
कहाकि पटेल आप लोगों को बधाई देता हूं कि आप लोग बृहद सदस्यता अभियान के जिम्मेदार प्रभारी बनाए गए हैं। आप लोग सभी गांव गांव जाकर लोगों मुलाकात कर पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी की सदस्य दिलाते हुए पार्टी को और मजबूत बनाने का कार्य करें। वही अपना दल एस राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की सदस्यता अभियान के तहत हम अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाएं उन्होंने बताया की पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको हम बखूबी निर्वहन करने का प्रयास कर रहे हैं और उसी के संदर्भ में हम लोग गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री बिंद ने आभार जताते हुए कहा कि आज हम सभी लोग संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें आने वाले 2024 के चुनाव में हमारी लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच अभिषेक चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनंद पटेल दयालु,प्रदेश सचिव रामसमुझ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष भदोही सुनील पटेल, सोनभद्र जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल,नमीता केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, चुनार विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, मनोज बिंद, पिंटू अग्रहरी, परमेश्वर आदि लोग मौजूद रहे। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।