मीरजापुर।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने सर्व साधारण को जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के क्रम में मतदाता सूची को आधार से लिंक करने हेतु दिनांक 04 सितम्बर, 2022 दिन रविवार को विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस पर समस्त बूथ लेविल अधिकारी समुचित फार्मों के साथ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहे।
आज दिनांक 04.09.2022 को जनपद में निम्न विवरण के अनुसार फार्म-6बी प्राप्त किया गया। विधानसभा 395-छानबे (अ0जा0) 15800, विधानसभा 396 मीरजापुर में 12416, विधानसभा 397-मझवा में 18636, विधानसभा 398-चुनार में 17500, विधानसभा-399- मड़िहान में 16,225 मतदाताओ के फार्म जमा किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 80577 मतदाताओ में अपना आधार मतदाता सूची से लिंक कराने हेतु आवेदन फार्म जमा किया।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील है कि यह कार्य आगे भी गतिमान रहेगा। आप अपना आधार कार्ड मतदाता सूची में लिंक कराने हेतु अपने बी0एल0ओ0 से सम्पर्क कर जुडवायें अथवा दअेच.पद पोर्टल एवं टवजमत ीमसच स्पदम ।चच पर स्वयं भी आधार नम्बर को लिंक कर सकते हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशानुसार आज दिनांक-04.09.2022 को विशेष अभियान की तिथि पर जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों का भ्रमण किया गया।
उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, लालगंज द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष अभियान की तिथि पर प्राथमिक विद्यालय, सहीरा की बी0एल0ओ0 श्रीमती फूलकुमारी, आंगनबाड़ी अनुपस्थित पायी गयी। जिसके मानदेय रोकने की कार्यवाही की जायेगी तथा एक सुपरवाईजर श्री मुकेश कुमार, लेखपाल को निर्वाचन कार्य में लापरवाही को देखते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी।